Advertisement
छुट्टी कम होने से चढ़ा निगमकर्मियों का पारा, मेयर का घेराव, अपशब्दों की बौछार
सिलीगुड़ी : छुट्टी कम करने के विरोध में सिलीगुड़ी नगर निगम के कर्मचारियों ने मेयर अशोक भट्टाचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गुरूवार को कांग्रेस समर्थित आइएनटीयूसी के निगम कर्मचारियों ने मेयर का घेराव किया. छुट्टी रद्द करने से गुस्साये कर्मचारियों ने मेयर पर भद्दी-भद्दी गालियों की बौछार के साथ कार्यालय के बाहर लगे […]
सिलीगुड़ी : छुट्टी कम करने के विरोध में सिलीगुड़ी नगर निगम के कर्मचारियों ने मेयर अशोक भट्टाचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गुरूवार को कांग्रेस समर्थित आइएनटीयूसी के निगम कर्मचारियों ने मेयर का घेराव किया. छुट्टी रद्द करने से गुस्साये कर्मचारियों ने मेयर पर भद्दी-भद्दी गालियों की बौछार के साथ कार्यालय के बाहर लगे उनके नाम का बोर्ड भी तोड़ दिया. कर्मचारियों ने मेयर से पहले की तरह छुट्टी बहाल करने की मांग की है.
यहां बता दे कि वर्ष 2015 में माकपा बोर्ड ने दस वर्ष से अधिक समय से कार्य कर रहे अस्थायी कर्मचारियों को नियमित संविदा कर्मचारी के तौर पर नियुक्त किया. साथ ही इन्हें राष्ट्रीय छुट्टी के अलावा प्रति रविवार व स्थायी कर्मचारियों की तरह ही अन्य छुट्टियां भी मुहैया करायी. उस समय इन अस्थायी संविदा कर्मचारियों ने मेयर के निर्णय का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया था.
जबकि निगम की माकपा बोर्ड ने हाल ही में इन नियमित संविदा कर्मचारियों को चार दिन की राष्ट्रीय छुट्टी व 6 दिन की मेडिकल छुट्टी के अलावा बाकी सभी छुट्टियों को रद्द करने का निर्णय लिया है. निगम के वाम बोर्ड की इसी निर्णय के खिलाफ आइएनटीयूसी समर्थित निगम कर्मचारियों ने मेयर का घेराव कर गालियों की बौछार कर दी.
आवेश में आये कर्मचारियों ने कार्यालय के बाहर लगे मेयर के नेमप्लेट को पटक कर तोड़ दिया. आंदोलनकारी कर्मचारियों के नेता सौमेन दास राय ने बताया कि बिना किसी कारणवश छुट्टी रद्द करने के खिलाफ ही मेयर का घेराव किया गया है. मांगो को लेकर उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा गया.
क्या कहना है मेयर का
इस संबंध में मेयर अशोक भट्टाचार्य ने बताया कि वर्ष 2015 में गलती से नियमित संविदा कर्मचारियों को भी सभी छुट्टी मुहैया कराने का निर्णय लिया गया था. इसकी वजह से रविवार को नागरिक परिसेवा मुहैया कराने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा रहा है.
इसी वजह से निगम के सभी पार्षद व मेयर परिषद सदस्यों ने मिलकर नियमित संविदा कर्मचारियों की छुट्टी को कम करने का निर्णय लिया है. मेयर परिषद की बैठक में लिये गये निर्णय के मुताबिक संविदा कर्मचारियों को 4 दिनों की राष्ट्रीय छुट्टी के साथ 6 दिनों की मेडिकल छुट्टी प्रदान की जायेगी.
हांलाकि इस निर्णय को फिलहाल लागू नहीं किया गया है. इसी निर्णय से कर्मचारियों में नाराजगी थी. लेकिन उन लोगों ने मुलाकात की अग्रिम जानकारी नहीं थी.वे अचानक घेराव कर गालियां बकने लगे. इस मसले को लेकर सभी कर्मचारी संगठन, पार्षद व मेयर परिषद को लेकर विचार-विमर्श करने के बाद निर्णय लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement