30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने दी जोरदार दस्तक, तृणमूल का 43 और भाजपा का नौ पंचायतों पर दखल

अलीपुरद्वार : अलीपुरद्वार जिले की 66 ग्राम पंचायतों में से 43 पर तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा किया है, जबकि भाजपा के खाते में नौ ग्राम पंचायतें गयी हैं. वाम और कांग्रेस को एक-एक पंचायत से ही संतोष करना पड़ा है. 12 ग्राम पंचायतों पर किसी को बहुमत नहीं मिल पाया है. चाय बागानों के लिए […]

अलीपुरद्वार : अलीपुरद्वार जिले की 66 ग्राम पंचायतों में से 43 पर तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा किया है, जबकि भाजपा के खाते में नौ ग्राम पंचायतें गयी हैं. वाम और कांग्रेस को एक-एक पंचायत से ही संतोष करना पड़ा है. 12 ग्राम पंचायतों पर किसी को बहुमत नहीं मिल पाया है. चाय बागानों के लिए जाने जानेवाले इस जिले में भाजपा ने जोरदार दस्तक दी है.
अलीपुरद्वार दो नंबर ब्लॉक की 11 में सात पंचायतों पर तृणमूल ने कब्जा जमाया है. यहां की कोहिनूर ग्राम पंचायत भाजपा की झोली में गयी है. कालचीनी ब्लॉक की 11 पमें सात पंचायतों- जयगांव एक व दो, सांताली, लताबाड़ी, कालचीनी, चुआपाड़ा, राजाभातखावा को तृणमूल ने दखल किया है. यहां की दलसिंहपाड़ा और गाड़ोपाड़ा पंचायतों पर भाजपा, मेंदाबाड़ी पर कांग्रेस का कब्जा हुआ है.

मदारीहाट में तृणमूल को मिली कड़ी टक्कर

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मदारीहाट प्रखंड में पंचायत चुनाव का मतगणना कार्य शुरू हुआ. इस बार के चुनाव में सत्ताधारी तृणमूल को भाजपा के उम्मीदवारों ने कड़ी टक्कर दी. मदारीहाड़ प्रखंड के कुल 10 ग्राम पंचायत हैं, जिसमें मदारीहाट ग्राम पंचायत में कुल 16 सीटें हैं. जिसमें तृणमूल को 6, भाजपा को 8 व निर्दलीय को दो सीटें हासिल हुई.
टोटोपाड़ा बल्लागुड़ी ग्राम पंचायत में कुल पांच सीटों में चार पर तृणमूल व एक सीट पर भाजपा ने विजय हासिल की. हंटुपाड़ा ग्राम पंचायत में 14 सीटें हैं. जिसमें 13 तृणमूल व 1 पर भाजपा, लंकापाड़ा ग्राम पंचायत में 14 सीटें हैं, जिसमें 13 तृणमूल व 1 भाजपा, रंगालीबाजना ग्राम पंचायत में 17 सीटें हैं, जिसमें 13 तृणमूल व चार भाजपा, खयेरबाड़ी ग्राम पंचायत की 15 सीटें, जिसमें 10 तृणमूल 5 भाजपा, शिशु झूमरा ग्राम पंचायत में 18 सीटें हैं जिसमें 8 तृणमूल, 9 भाजपा व 1 निर्दलीय, वीरपाड़ा एक ग्राम पंचायत में 23 सीटें हैं जिसमें 20 तृणमूल, तीन भाजपा, वीरपाड़ा 2 ग्राम पंचायत में 10 सीटे हैं जिसमें पांच तृणमूल, 4 भाजपा व एक निर्दलीय, बंदापानी ग्राम पंचायत में आठ सीटें हैं जिसमें सभी पर तृणमूल उम्मीदवारों ने कब्जा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें