खोरीबाड़ी : नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत के एक माकपा सदस्य के तृणमूल में शामिल होने से नक्सलबाड़ी में खलबली मची हुई है. पंचायत प्रधान सह माकपा नेता राधा गोविंद घोष ने तृणमूल कांग्रेस पर डराने-धमकाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हमारे पंचायत सदस्यों को डरा-धमका कर और तरह-तरह के प्रलोभन देकर तृणमूल नेता अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं.
तृणमूल अभी सिर्फ जोड़-तोड़ की राजनीति कर रही है .उन्होंने पर्यटन मंत्री गौतम देव भी निशाना साधा. श्री घोष ने कहा कि राज्य के माननीय मंत्री विकास का काम छोड़कर विरोधियों को अपनी पार्टी में शामिल कर राजनीति कर रहे हैं .श्री घोष ने कहा कि हमारे एक पंचायत सदस्य को जबरदस्ती और डर दिखा कर तृणमूल में शामिल किया गया है.
इसे भी पढ़ें : खोये फोन से महिला की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली, महिला ने की आत्महत्या
उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा की जो पंचायत सदस्य एक दिन पूर्व तक किसी भी हालत में दूसरे दल में नहीं जाने की कसमें खा रहा था, वह अचानक किसी दूसरी पार्टी में कैसे जा सकता है. हमारे पंचायत सदस्य को किसी भी हाल में तोड़ना ही तृणमूल का लक्ष्य बन गया है. ये लोग विकास के काम पर ध्यान कम और दूसरे दल के सदस्यों को अपनी पार्टी में शामिल करने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. जनता के विकास कार्य से इनका कोई भी वास्ता नहीं है.उन्होंने कहा कि हमें जनता पर पूर्ण विश्वास है. जनता हमें आगे भी सेवा का मौका देगी.