Advertisement
दार्जिलिंग में भवन निर्माण के दौरान मिट्टी धंसी, एक की मौत
दार्जिलिंग : दार्जिलिंग में रविवार को भवन निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एचडी लामा रोड स्थित ओरेंट में दोपहर को भवन निर्माण कार्य के दौरान गड्ढा खोदा जा रहा था. इसी दौरान उपर से मिट्टी धंस गयी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो […]
दार्जिलिंग : दार्जिलिंग में रविवार को भवन निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एचडी लामा रोड स्थित ओरेंट में दोपहर को भवन निर्माण कार्य के दौरान गड्ढा खोदा जा रहा था. इसी दौरान उपर से मिट्टी धंस गयी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
मिट्टी धंसने की जानकारी के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और एक अन्य व्यक्ति को बाहर निकालने में सफलता पायी, जबकि दूसरे व्यक्ति को निकालने में काफी देर हो गयी. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृत व्यक्ति का नाम नर कुमार राई बताया जाता है.
वह बौद्ध ग्राम का निवासी बताया जाता है. मृतक के परिजन मंजू राई ने बताया कि नर कुमार राई मिस्त्री का कार्य करके परिवार का भरण-पोषण करता था. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. छोटा बच्चा मात्र चार माह का है. इस संबंध में दार्जिलिंग नगरपालिका के चेयरमैन प्रतिभा राई ने पत्रकारों को बताया कि ओरेंट काफी पुराना घर होने के कारण उसे तोड़ने के लिए नगरपालिका से अनुमति ली गयी थी.
परंतु पिछले चार मई को ओरेंट में निर्माण कार्य होने की जानकारी पालिका को दिये पर कार्य रोकने को कहा गया था. राई ने कहा कि हमलोग नोटिस भेजने वाले ही थे, परंतु उसके बाद छुट्टी होने के कारण यह संभव नहीं हो सका था. मकान मालिक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement