Advertisement
बंगाल : मरे पशुओं का मांस बेचने का मामला, उच्चस्तरीय समिति बनायी गयी, इधर 30 किलो सड़े मांस के साथ 1 गिरफ्तार
कोलकाता : राज्य में विभिन्न जगहों पर मरे पशुओं का मांस बेचे जाने की घटना से फैली दहशत के बीच प्रदेश सरकार ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया. राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुई प्रशासनिक बैठक में भगाड़ कांड जैसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए मुख्य सचिव […]
कोलकाता : राज्य में विभिन्न जगहों पर मरे पशुओं का मांस बेचे जाने की घटना से फैली दहशत के बीच प्रदेश सरकार ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया.
राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुई प्रशासनिक बैठक में भगाड़ कांड जैसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए मुख्य सचिव मलय दे के नेतृत्व में कमेटी के गठन का फैसला लिया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने इस तरह के मामलों पर रोक लगाने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है.
पुलिस ने हाल ही में एक गिरोह का भंडाफोड़ किया, जो डंपिंग स्थलों पर फेंके गये मुर्दा जानवरों का मांस महानगर और इर्दगिर्द के इलाकों के रेस्राओं को सप्लाई करता था. सुश्री बनर्जी ने कहा कि इस मुद्दे से निबटने के लिए मुख्य सचिव मलय दे के नेतृत्व में नौ सदस्यों की एक समिति गठित की गयी है.
उन्होंने राज्य सचिवालय में पत्रकारों से कहा कि मुर्दा पशुओं के मांस की बिक्री का घोटाला उजागर होने के बाद लोगों ने मांस खाना बंद कर दिया है.
इसलिए राज्य सरकार ने भविष्य में ऐसी चीजों को रोकने के लिए एक त्रुटिरहित तंत्र स्थापित करने के उद्देश्य से मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है. समिति के अन्य सदस्यों में राज्य के गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, कोलकाता पुलिस आयुक्त और स्वास्थ्य,नगरपालिका मामले एवं शहरी विभाग, पशु संसाधन विकास, खाद्य व आपूर्ति और पंचायत व ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव शामिल हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा : हम चाहते हैं कि लोग जो पसंद करें खाएं और लुत्फ लें. एक बार जब तंत्र बन जाता है, हम लोगों से कहेंगे कि वे निडर हो कर मांस के बने व्यंजन खा सकते हैं. इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने महानगर और उससे लगे जिलों के सभी पुलिस थानों को अपने – अपने इलाकों में मांस की बिक्री पर निगाह रखने को कहा है.
30 किलो सड़े मांस के साथ एक गिरफ्तार
कोलकाता : सड़े-गले मांस की बिक्री के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम किशोर नास्कर है. घटना दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर की है. आरोपी के पास से मुर्गी का 30 किलो मांस बरामद किया गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को आरोपी मांस लेकर पार्क सर्कस से गरिया जा रहा था. रास्ते में ही लोगों ने उसके पास मांस से भरा थैला देखा. लोगों को शक हुआ और उन्होंने किशोर को पकड़ लिया और इलाके के पार्षद को इसकी सूचना दी गयी. सूचना पाकर पार्षद विभाष मुखर्जी घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि वह पार्क सर्कस में मांस सप्लाई करता है. मामले में आरोपी को सोनारपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच की जायेगी. बरामद मांस को जांच के लिये भेज दिया गया है.
दमदम नगरपालिका ने चलाया अभियान
कोलकाता : भगाड़ मांस कांड को लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर मंगलवार को दमदम नगरपालिका ने भी इलाके के कई रेस्तराओं, होटलों और ढाबों में जांच अभियान चलाया. इस दौरान होटल, रेस्तरां, ढाबे समेत कुल छह दुकानों से 13 सैंपल संग्रह किये गये. इन नमूनों को वेस्ट बंगाल पब्लिक हेल्थ लेबोरेट्री में जांच के लिए भेजा गया. मंगलवार की दोपहर दमदम नगरपालिका के चेयरमैन हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 22 सदस्यों की टीम ने यह अभियान चलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement