Advertisement
गोरखालैंड कमेटी : अलग राज्य पर सबके साथ होगी चर्चा
दार्जिलिंग : नेशनल गोरखालैंड कमेटी गोरखालैंड राज्य के प्रति समर्पित राजनैतिक दलों के साथ गोरखालैंड विषय पर चर्चा करेगी. शनिवार को स्थानीय गोरखा दुख निवारक सम्मेलन में नेशनल गोरखालैंड कमेटी की एक गुप्त बैठक आयोजित हुई. करीब दो घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के बाद रविवार को कमेटी के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को […]
दार्जिलिंग : नेशनल गोरखालैंड कमेटी गोरखालैंड राज्य के प्रति समर्पित राजनैतिक दलों के साथ गोरखालैंड विषय पर चर्चा करेगी. शनिवार को स्थानीय गोरखा दुख निवारक सम्मेलन में नेशनल गोरखालैंड कमेटी की एक गुप्त बैठक आयोजित हुई. करीब दो घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के बाद रविवार को कमेटी के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को संबोधित किया.
यह जानकारी एनजीसी के अध्यक्ष शक्ति गुरुंग ने दी है. उन्होंने बताया कि गोरखालैंड राज्य के प्रति समर्थन वाले राजनैतिक दलों के नेतृत्व को लेकर आगामी जून के भीतर चर्चा-परिचर्चा और सेमिनार किये जाने की योजना है. शक्ति गुरुंग ने बताया कि एनजीसी एक अराजनैतिक संगठन है. इसलिये वह गोरखालैंड के मसले को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिये पुस्तकों और दस्तावेजों का अध्ययन करके बौद्धिक मंच का काम करेगा. एक प्रश्न के उत्तर में शक्ति गुरुंग ने बताया कि एनजीसी का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है.
गोरखालैंड के मसले पर केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिये केन्द्रीय मंत्रियों से लेकर विभिन्न दलों के केन्द्रीय नेतृत्व से बातचीत चल रही है. एनजीसी प्रत्येक दो महीने में बैठक कर भावी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा-परिचर्चा करने का कार्य कर रही है.
इसी क्रम में गत शनिवार को स्थानीय गोरखा दुख निवारक सम्मेलन में हम लोगों ने सभा का आयोजन किया था. सभा में स्थानीय लोगों से लेकर यहां के राजनैतिक दलों के नेतृत्व की काफी संख्या में उपस्थिति रही. गोरखालैंड राजनैतिक विषय है लेकिन एनजीसी खुद को अराजनैतिक संगठन बता रही है
इस प्रश्न के उत्तर में गुरुंग ने कहा कि राजनैतिक दलों को गोरखालैंड गठन के लिये क्या क्या करने से गोरखालैंड की प्राप्ति हो सकती है उसकी रणनीति बनाने का काम कमेटी करेगी. इसके बावजूद यदि सरकार हम लोगों को भी बैठक में बुलाती है तो हम लोग उसमें जरूर हिस्सा लेंगे. सभा में त्रिलोक कुमार देवान, वीएस छेत्री, आकाश तमांग की उपस्थिति रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement