मालदा. काफी दिनों तक कांग्रेस की सेवा करने के बाद भी पार्टी की ओर से उचित सम्मान नहीं मिला .वह कांग्रेस की ओर से ग्राम पंचायत प्रधान थे फिर भी पार्टी ने उनकी उपेक्षा की जबकि उन्होंने अपने इलाके का विकास भी किया. यही आरोप लगाते हुए मालदा जिला परिषद के 35 नंबर सीट के निर्दलीय उम्मीदवार गयेशबाड़ी ग्रामपंचायत प्रधान अंजार अली ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इसके बाद से कालियाचक एक ब्लॉक कांग्रेस में खलबली मची हुई है.
सुजापुर विधानसभा क्षेत्र के गयेशबाड़ी ग्रामपंचायत के प्रधान अंजार अली रह चुके हैं. इसके साथ ही वह गयेशबाड़ी अंचलकांग्रेस अध्यक्ष भी हैं. इस बार पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने उनको टिकट नहीं दिया. इसी से वह काफी नाराज हैं. इसी वजह से उन्होंने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. स्थानीय कांग्रेस नेतृत्व उनके इस बगावत से काफी परेशान है. उनके समर्थकों का दावा है कि ग्राम पंचायत प्रधान के रूप में उन्होंने काफी काम किया था
कांग्रेस की शक्ति बढ़ाने में भी उनकी काफी अहम भूमिका रही थी. उसके बाद भी इस बार के पंचायत चुनाव में उनकी उपेक्षा की गई. इसी कारण से वह नाराज हैं और कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय रूप से चुनाव मैदान में हैं. अंजार अली का कहना है कि पार्टी के लिए उन्होंने काफी कुछ किया. उसके बाद भी जो सम्मान मिलना चाहिए था वह नहीं मिला. अभी स्थिति यह हो गई है कि पंचायत चुनाव में भी पार्टी उनको टिकट नहीं दे रही है. उनको नीचा दिखाने की कोशिश की गई है.
इसी कारण से उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इधर, दक्षिण मालदा के सांसद तथा प्रदेश कांग्रेस नेता अबू हासेम खान चौधरी ने बताया है कि उनकी शिकायतों की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. राज्य नेताओं ने गयेशबाड़ी ग्राम पंचायत से कांग्रेस का उम्मीदवार तय किया है. अब कोई अन्य क्या करता है इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है.