17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे ने की हत्या, मां ने मदद

पुलिस ने सभी कड़ियों को जोड़ा,पुख्ता सबूत भी तैयार मां-बेटे की फिर हुई अदालत में पेशी पुलिस ने दो दिनों के रिमांड पर लिया सिलीगुड़ी : शहर के 44 नंबर वार्ड स्थित जनता नगर छात्रा हत्याकांड का पूरा घटनाक्रम पुलिस के सामने आ गया है. आरोपी मकान मालकिन सुमति सरकार को रिमांड पर लेकर की […]

पुलिस ने सभी कड़ियों को जोड़ा,पुख्ता सबूत भी तैयार

मां-बेटे की फिर हुई अदालत में पेशी
पुलिस ने दो दिनों के रिमांड पर लिया
सिलीगुड़ी : शहर के 44 नंबर वार्ड स्थित जनता नगर छात्रा हत्याकांड का पूरा घटनाक्रम पुलिस के सामने आ गया है. आरोपी मकान मालकिन सुमति सरकार को रिमांड पर लेकर की गयी पूछताछ कारगर साबित हुयी है. इसबीच सुमति सरकार तथा उसके बेटे और मुख्य आरोपी सुरजित सरकार उर्फ पिंटू को बुधवार को फिर से अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने फिर से दोनों को दो दिनों के रिमांड पर लिया है. बयान के आधार पर सुराग को मिलाने व कागजी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए खासकर सुमति को फिर से रिमांड पर लेना पुलिस के लिए आवश्यक था.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस टीम ने वारदात के 11 दिन के अंदर ही पूरी घटना को ढांचे में सजा लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने जुर्म भी कबूल लिया है. पुलिस को मिले सुराग व आरोपियों के बयान इस ढांचे में फिट बैठ गये हैं. लेकिन अभी भी पुलिस को कुछ सुरागों की तलाश है.
यहां उल्लेखनीय है कि 25 जनवरी की देर रात चार मंजिला मकान के उपर लगे मोबाइल टावर के नीचे से 9 वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ था. 26 जनवरी को पीड़ित परिवार ने बलात्कार के बाद हत्या की आशंका पर मामला दर्ज कराया. 27 जनवरी को पुलिस ने मकान मालिकन के छोटे बेटे सुरजित सरकार को शक की बिना पर गिरफ्तार कर लिया.
इसके बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया. इस जांच टीम ने आरोपी, उसके परिवार व आस-पड़ोस के लोगों से गहन पूछताछ की और सुरागों को तलाश लिया. तीन फरवरी को मुख्य आरोपी सुरजित सरकार उर्फ पिंटू की मां व मकान मालकिन सुमति सरकार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. अदालत ने उसे दो दिनों की रिमांड पर पुलिस को सौंपा. दो दिनों में मामले की जांच कर रही स्पेशल टीम ने सुमति से गहन पूछताछ कर अहम सबूतों को जुटाया. पुलिस सूत्रों के अनुसार पिंटू ने ही बच्ची की हत्या की है. घटना की खबर मिलते ही सुमति ने उसके गुनाहों पर पर्दा डालने की कोशिश की और बच्ची को टावर के नीचे लिटा दिया. बाद में उसे वहां से निकालने का इशारा किया.
पुलिस के समक्ष घटना को छिपाकर गलत बयान देने के लिए सुमति ने ही पिंटू को तोते की तरह पढ़ाया. सोमवार को ही सुमति के रिमांड की अवधि समाप्त होने पर उसे अदालत में पेश किया गया. लेकिन कुछ खामियों की वजह से अदालत ने उसकी रिमांड नामंजूर कर जेल भेज दिया. बुधवार को उसे फिर से जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया. पुलिस की मांग पर उसको तथा उसके बेटे को दो दिनों के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें