30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिशु वार्ड में मची भगदड़

आसनसोल : आसनसोल जिला अस्पताल के महिला वार्ड के बाहर बरामदे में रविवार की शाम साढ़े छह बजे स्विच बोर्ड में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार महिला वार्ड के बाहर बरामदे पर लगे बिजली के स्विच बोर्ड में आग लग गयी. उसके ऊपर […]

आसनसोल : आसनसोल जिला अस्पताल के महिला वार्ड के बाहर बरामदे में रविवार की शाम साढ़े छह बजे स्विच बोर्ड में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार महिला वार्ड के बाहर बरामदे पर लगे बिजली के स्विच बोर्ड में आग लग गयी. उसके ऊपर शिशु वार्ड होने के कारण धुआं वार्ड में प्रवेश करने लगा.

महिला वार्ड के सजिर्कल व मेडिकल वार्ड में 86 मरीज भरती थे. कई मरीजों को लेकर परिजन वार्ड के बाहर आ गये. भाग- दौड़ शुरू हो गयी. चीख- पुकार मच गयी. अस्पताल कर्मियों ने अगिAशामक यंत्र से आग बुझाना शुरू किया. सूचना पाकर आसनसोल अगिAशमन स्टेशन के कर्मी इंजन के साथ अस्पताल पहुंचे. लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था. अस्पताल के सहायक अधीक्षक (नन- मेडिकल) कनकन राय ने बताया कि आग लगने के बाद कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल था. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. जेनरेटर की सहायता से फिलहाल विद्युत बहाल की गयी है. पीडब्ल्यूडी (विद्युत) के कर्मी मरम्मत में जुटे है.

डकैती के आरोप में तीन गिरफ्तार

आसनसोल. डकैती, छिनतई आदि के अलग-अलग मामले में रानीगंज थाना पुलिस ने पप्पू पासवान, श्याम उर्फ कुलदीप पासवान तथा गणोश पासवान को गिरफ्तार किया. आरोपियों को रविवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें