आरोपी पिंटू सरकार के परिजनों से भी की गयी जिरह
Advertisement
छात्रा हत्याकांड. पुलिस ने तेज की जांच, आरोपी की मां पर सुबूत मिटाने का शक
आरोपी पिंटू सरकार के परिजनों से भी की गयी जिरह मां,भाई तथा भाभी से देर तक की जाती रही पूछताछ सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के जनता नगर में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पुलिस प्रशासन पर चारों तरफ से दबाव है. पुलिस भी पूरे घटना क्रम को जल्द से जल्द […]
मां,भाई तथा भाभी से देर तक की जाती रही पूछताछ
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के जनता नगर में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पुलिस प्रशासन पर चारों तरफ से दबाव है. पुलिस भी पूरे घटना क्रम को जल्द से जल्द सामने लाने की कोशिश में है. मंगलवार को सुबह से इस मामले की जांच के लिए गठित स्पेशल टीम ने ने मृत बच्ची के माता-पिता से पूछताछ की. हालांकि इसको लेकर कोई भी पुलिस अधिकारी बयान देने से कतरा रहे हैं. इसके साथ ही मंगलवार को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की खुफिया विभाग ने भी मृत बच्ची के माता-पिता से घंटों पूछताछ की. इसके अलावा इस मामले में गिरफ्तार सुरजीत सरकार उर्फ पिंटू के परिजनों से भी काफी देर तक पूछताछ की गयी.
25 जनवरी की देर रात वारदात के सामने आने के बाद से ही गिरफ्तार आरोपी सुरजीत सरकार उर्फ पिंटू के साथ ही उसका परिवार भी शक के घेरे में है. पिंटू ने भी कई बार अपना बयान बदला है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 9 वर्षीय छात्रा का शारीरिक शोषण के बाद उसकी हत्या की गयी. शव को ठिकाने लगाने व सबूतों को मिटाने में गिरफ्तार आरोपी पिंटू की मां सबिता सरकार का हाथ होने की आशंका है. पुलिस को इसके सुराग भी मिले हैं.खुफिया विभाग ने आरोपी परिवार अर्थात मकान मालकिन सबिता सरकार, बड़े बेटे विश्वजीत सरकार, उसकी पत्नी बुल्टी के साथ ही मृतका के माता-पिता को एकसाथ बैठाकर पूछताछ की है. इसके अलावा बारी-बारी से सबसे पूछताछ कर बयानों को मिलाया भी गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी परिवार के सदस्यों ने जो बयान दिये हैं, उसमें कई प्रसंग एक दूसरे से मेल नहीं खा रहे हैं.
आरोपी ही शव को लेकर आया था नीचे
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 25 जनवरी की रात जब मृतका के पिता श्याम सुंदर ने मोबाइल टावर के नीचे अपनी बेटी का शव देखा तो चिल्लाने लगा. वह शव को गोद में लेकर नीचे उतरने लगे. लेकिन सीढ़ी पर शव को सुरजीत ने श्याम सुंदर की गोद से ले लिया और नीचे तक लेकर आया. उसके गले में सुतली बंधी है, वह भी उसने ही दिखाया और उसे खोलने में मदद की. उस वक्त श्याम सुंदर यह भांप नहीं पाया कि हमदर्दी जताने वाला शख्स ही दरिंदा है.
एक साथ की गयी पूछताछ
मंगलवार की सुबह ही सुरजीत की मां, भाई व भाभी को स्पेशल जांच टीम और खुफिया विभाग थाने लेकर आयी और पूछताछ शुरू की. मृत बेटी का कर्मकांड पूरा करने के बाद पिता श्याम सुंदर व मां रेखा देवी को खुफिया विभाग थाने लेकर आयी. जहां अधिकारियों ने सभी से एक साथ व बारी-बारी से पूछताछ की. करीब घंटे भर की पूछताछ के बाद श्याम सुंदर व रेखा देवी को छोड़ दिया गया, जबकि आरोपी परिवार के सदस्यों से शाम तक पूछताछ जारी थी. हालांकि पूछताछ के बाद स्पेशल जांच टीम के किसी भी अधिकारी ने मुंह नहीं खोला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement