माटीगाड़ा और बागडोगरा में भी भड़के समर्थक
Advertisement
भाजपा ने किया थाने का घेराव, प्रदर्शन
माटीगाड़ा और बागडोगरा में भी भड़के समर्थक सिलीगुड़ी : शुक्रवार को दक्षिण बंगाल के वीरभूम जिले में आयोजित भारतीय जनता युवा मोर्चा की रैली में कथित तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा हमले की घटना को लेकर भाजपा की ओर से पूरे राज्य में विभिन्न थानों का घेराव व विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है . शनिवार […]
सिलीगुड़ी : शुक्रवार को दक्षिण बंगाल के वीरभूम जिले में आयोजित भारतीय जनता युवा मोर्चा की रैली में कथित तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा हमले की घटना को लेकर भाजपा की ओर से पूरे राज्य में विभिन्न थानों का घेराव व विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है . शनिवार को सिलीगुड़ी में भी जिला भाजपा की ओर से सिलीगुड़ी थाना का घेराव किया गया व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी .
इस अवसर पर भारी तादाद में भाजपा समर्थक इकट्ठे हुए.
विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा सिलीगुड़ी जिला इकाई के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने मां-माटी-मानुष की तृणमूल सरकार को जमकर लताड़ा. उनका कहना है कि बंगाल में भाजपा की बढ़ती साख से ममता सरकार की नींव हिल गयी है. यही वजह है कि राज्य भर में भाजपा नेता-कार्यकर्ता पर लगातार जानलेवा हमले हो रहे हैं. इसका जवाब बंगाल की जनता ही देगी और खामियाजा ममता सरकार को भरना पड़ेगा. उन्होंने वीरभूम की घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है .
आज के विरोध प्रदर्शन में भाजपा के महासचिव अभिजित राय चौधरी, सचिव कन्हैया पाठक, आठ नंबर वार्ड की पार्षद खुशबू मित्तल, महिला मोर्चा की अध्यक्ष माधवी मुखर्जी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष राज भट्टाचार्य समेत भारी तादाद में नेता, कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए. दूसरी ओर, बागडोगरा थाना में भी भाजपा समर्थकों ने जम कर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में भाजपा के मंडल अध्यक्ष गोपाल वर्मन, उपाध्यक्ष निखिल राय, गौतम घोष व अन्य उपस्थित थे. वहीं, माटीगाड़ा थाना में भी भाजपा की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. भाजपा नेता आनंद वर्मन की अगुवायी में सैकड़ों समर्थकों ने थाना के सामने प्रदर्शन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement