14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी-कर्सियांग रूट पर किराया बढ़ाने की तैयारी

छह साल से नहीं बढ़ा है टैक्सी का किराया महंगाई के कारण गाड़ी चलाना हुआ मुश्किल कर्सियांग : अलग राज्य गोरखालैंड की मांग में दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र में 104 दिवसीय बंद खुलने के बाद से टैक्सी किराये को लेकर कर्सियांग में अभी तक संशय कायम है.जानकारी अनुसार पहाड बंद से पूर्व सिलीगुडी से दार्जिलिंग तक […]

छह साल से नहीं बढ़ा है टैक्सी का किराया

महंगाई के कारण गाड़ी चलाना हुआ मुश्किल
कर्सियांग : अलग राज्य गोरखालैंड की मांग में दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र में 104 दिवसीय बंद खुलने के बाद से टैक्सी किराये को लेकर कर्सियांग में अभी तक संशय कायम है.जानकारी अनुसार पहाड बंद से पूर्व सिलीगुडी से दार्जिलिंग तक टैक्सी वाहन का निर्धारित भाड़ा 130 रूपये, सिलीगुडी से गंगतोक तक 200 रूपये, कर्सियांग से सिलीगुडी तक 70 रूपये व कर्सियांग से दार्जिलिंग तक 70 रूपये था.
परंतु अनिश्चितकालीन पहाड बंद खत्म होने के बाद सिलीगुडी से दार्जिलिंग तक अचानक ही किराये में बढ़ोत्तरी कर दी गयी.
वर्तमान में सिलीगुडी से दार्जिलिंग तक 150 रूपये,सिलीगुडी से गंगतोक तक 250 रूपये,कर्सियांग से दार्जिलिंग तक 80 रूपये किराया हो गया है. गनीमत की बात यह है कि सिलीगुड़ी और कर्सियांग के बीच किराये में बढ़ोत्तरी नहीं हुयी है.हांलाकि अब यहां के सिंडिकेट वाले भी किराय बढ़ाने की तैयारी करने में लगे हुए हैं.
प्राप्त जानकारी अनुसार कर्सियांग से सिलीगुडी बीच किराये में वृद्धि को लेकर तकरीबन ड़ेढ महीने पहले दार्जिलिंग के जिलाशासक व आरटीओ को चिट्ठी दी गयी थी. हांलाकि अभी तक यह मामला अटका हुआ है.दूसरी ओर गाड़ी चालक और मालिक तत्काल किराया बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. इनका कहना है कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में अब काफी बढ़ोत्तरी हो गयी है. सभी रुटों पर किराया बढ़ गया है तो इस रूट पर भी किराया बढ़ना चाहिए.
वाहन मालिकों व चालकों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से इस विषय को गंभीरता से विचार कर किराय बढ़ाने को मंजूरी देने की मांग की है.इस संदर्भ में कई चालकों ने बताया कि करीब छह वर्ष पूर्व टैक्सी वाहनों के किराये में प्रशासन द्वारा वृद्धि की गई थी.उसके बाद से आजतक वाहनों के टैक्स,फिटनेस,परमिट आदि की शुल्क सहित टायर व मोटर पार्ट्स आदि के दामों में अस्वाभाविक वृद्धि हो गई है. परंतु किराया बढ़ाने को लेकर संबंधित अधिकारी पहल नहीं कर रहे हैं. फलस्वरूप वाहन मालिकों व चालकों को गाड़ी चलाने में परेशानी हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि अनिश्चितकालीन दार्जिलिंग पहाड़ बंद खुलने के बाद से कर्सियांग -सिलीगुडी सिंडिकेट को छोडकर अन्य सभी सिंडिकेटों द्वारा स्वतः किराये में बढ़ोत्तरी कर दी गयी.जबकि आधिकारिक तौर पर प्रशासन की ओर से कोई किराया नहीं बढ़ाया गया है.कर्सियांग- सिलीगुडी सिंडिकेट के कुछ चालकों ने बताया कि वर्तमान में सीजन डाउन चल रहा है. इस सिंडिकेट में नब्बे से अधिक वाहन हैं. इसके कारण वाहनों का टर्न दो से तीन दिन के बीच एक दिन आता है. यदि शाम को टर्न आता है तो,सिलीगुडी से कर्सियांग आनेवाले यात्रियों की कमी में अक्सर वाहनों को खाली लेकर लौटना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें