7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बिजलीकर्मियों की मौत, एक घायल

जलपाईगुड़ी : बुधवार सुबह नागराकाटा के सिपचु इलाके में बिजली की एक लाख 32 हजार वोल्ट की हाइटेंशन लाइन पर काम करने के दौरान दो बिजली कर्मियों की मौत हो गयी, वहीं एक अन्य बुरी तरह घायल हो गया. घायल कर्मी माल बाजार महकमा अस्पताल में भर्ती है. मृतक बिजली कर्मियों का नाम निरंजन महतो […]

जलपाईगुड़ी : बुधवार सुबह नागराकाटा के सिपचु इलाके में बिजली की एक लाख 32 हजार वोल्ट की हाइटेंशन लाइन पर काम करने के दौरान दो बिजली कर्मियों की मौत हो गयी, वहीं एक अन्य बुरी तरह घायल हो गया. घायल कर्मी माल बाजार महकमा अस्पताल में भर्ती है. मृतक बिजली कर्मियों का नाम निरंजन महतो (28) और पूरन महतो (30) है. वहीं घायल कर्मी का नाम दुलाल महतो (30) है. इन तीनों विद्युत कर्मियों का घर झारखंड के गिरिडीह जिले में बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, सुबह तीनों विद्युत कर्मी काम करने के लिए सिपचु गये हुए थे. तीनों अलग-अलग हाइटेंशन टॉवर पर चढ़कर काम कर रहे थे. एक कर्मी सिपचु स्थित एसएसबी कैंप के भीतर काम कर रहा था, वहीं दो कैंप के बाहर टॉवर पर काम कर रहे थे.
सभी न्यूट्रल फेज का काम कर रहे थे, लेकिन अचानक उसी फेज में करंट आ जाता है, जिसके फलस्वरूप यह घटना घट जाती है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों से चपरामारी जंगल के निटकवर्ती इलाके सिपचु में हाइटेंशन विद्युत लाइन की मरम्मत का काम चल रहा था. बुधवार को भी वहां पर यही काम हो रहा था.
इसी दौरान हादसा हो गया. जलढाका विद्युत परियोजना से कई बिजली ग्रिडों को बिजली उक्त हाइटेंशन लाइन के द्वारा पहुंचायी जाती है. करंट लगने के बाद एक का शव जमीन पर गिर गया, जबकि दूसरे का शव टॉवर पर ही लटका था. घंटों बीत जाने के बाद भी माल पुलिस एवं दमकल को घटनास्थल पर नहीं देखा गया. माल महकमा पुलिस अधिकारी देवाशीष चक्रवर्ती के अनुसार, बरामद हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें