Advertisement
एक ही रात शहर के दो मंदिरों से लाखों की चोरी
सीसीटीवी में कैद हुईं चोरों की गतिविधियां सिलीगुड़ी : एक ही रात सिलीगुड़ी के दो मंदिरों में लाखों की चोरी से खलबली मच गयी है.चोरी की यह घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत गेट बाजार स्थित शिव शक्ति कालीमंदिर व सुकांतपल्ली स्थित एक घर के शिव मंदिर में घटी है. दोनों […]
सीसीटीवी में कैद हुईं चोरों की गतिविधियां
सिलीगुड़ी : एक ही रात सिलीगुड़ी के दो मंदिरों में लाखों की चोरी से खलबली मच गयी है.चोरी की यह घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत गेट बाजार स्थित शिव शक्ति कालीमंदिर व सुकांतपल्ली स्थित एक घर के शिव मंदिर में घटी है.
दोनों मंदिर से करीब लाखों से अधिक की चोरी हुयी है. न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले भी शिवशक्ति काली मंदिर में कई बार चोरी की घटना घट चुकी है. मंगलवार की रात चोर मां काली की प्रतिमा पर लगे गहने व अलंकार ले गये. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काली मंदिर की खिड़की तोड़कर चार बदमाश भीतर आए. गहने आदि लूट कर फिर उसी रास्ते निकल गये. चोरी की पूरी घटना मंदिर के बगल वाले घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुयी है.
काली मंदिर में चोरी करने वालों पर ही शिव मंदर में भी चोरी करने की संभावना जतायी जा रही है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लिया है. न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने बताया कि एक घर के सीसीटीवी कैमरे में काली मंदिर की खिड़की से चार लोगों के प्रवेश व बाहर आने की घटना कैद हुयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement