Advertisement
दो सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम से शुरू होगी पढ़ाई
सिलीगुड़ी ब्वॉयज व गर्ल्स हाइस्कूल में इसी सत्र से शुरू होगी अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई सिलीगुड़ी : बदलते समाज के साथ राज्य शिक्षा विभाग ने शिक्षा नीति में बदलाव किया है. शहर के दो बांग्ला मीडियम के स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम से भी पढ़ाई कराने की स्वीकृति दे दी गयी है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने […]
सिलीगुड़ी ब्वॉयज व गर्ल्स हाइस्कूल में इसी सत्र से शुरू होगी अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई
सिलीगुड़ी : बदलते समाज के साथ राज्य शिक्षा विभाग ने शिक्षा नीति में बदलाव किया है. शहर के दो बांग्ला मीडियम के स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम से भी पढ़ाई कराने की स्वीकृति दे दी गयी है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने राज्य शिक्षा विभाग के इस निर्देश से दोनों स्कूलों के प्रबंधन को अवगत करा दिया है.
इस संबंध में विचार-विमर्श कर इसी शिक्षा सत्र से अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी. वर्तमान में शिक्षा एक अच्छा व्यवसाय है. एक आंकड़े के मुताबिक हिंदी, बांग्ला, नेपाली व अन्य भाषाई सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या लगातार कम हो रही है. जबकि सिलीगुड़ी व आस-पास के इलाकों में अंग्रेजी मीडियम के निजी स्कूलों की भरमार है.
बदलते समय को देखते हुए राज्य सरकार ने भी सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई कराने का निर्णय लिया है. हाल ही में राज्य शिक्षा विभाग ने शहर के सिलीगुड़ी ब्यॉज हाइ स्कूल व सिलीगुड़ी गर्ल्स हाइ स्कूल में बांग्ला के साथ अंग्रेजी मीडियम में भी पढ़ाई कराने का निर्देश दिया है.
शिक्षा विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ सिलीगुड़ी ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में अंग्रेजी मीडियम के निजी स्कूलों की संख्या दिन दोगुनी, रात चौगुनी बढ़ रही है. वहीं दूसरी ओर बांग्ला, हिंदी, नेपाली व अन्य भाषाओं के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या लगातार घट रही है. सिलीगुड़ी में ही कई ऐसे कई सरकारी स्कूल हैं जहां शिक्षकों की संख्या विद्यार्थियों से अधिक है.
शहर के बाबूपाड़ा स्थित बांग्ला मीडियम के एक प्राथमिक स्कूल को विद्यार्थियों के अभाव में बंद कर दिया गया. सरकारी स्कूलों की स्थिति सरकार के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है. इसीलिए बदलते समाज के साथ तालमेल बनाये रखने के लिए अंग्रेजी मीडियम को अपनाने की कवायद शुरू की गयी है. सिलीगुड़ी के दो स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई शुरू कर सरकार एक परीक्षण कर रही है.
परीक्षण का परिणाम देखने के बाद इस दिशा में आगे कदम बढ़ाया जायेगा. जनवरी से शुरू हुए शिक्षा सत्र 2018 से ही सिलीगुड़ी ब्वॉयज व गर्ल्स हाइ स्कूल में बांग्ला के साथ अंग्रेजी में पढाई कराने का निर्देश दिया गया है. हांलाकि किस कक्षा से किस कक्षा तक अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई होगी,इसकी विस्तृत जानकारी नहीं है. जिला स्कूल निरीक्षक (सेकेंडरी) के साथ विचार-विमर्श कर शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार अंग्रेजी मीडियम की शुरूआत की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement