17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फॉगपास की मदद से कोहरे से निबटेगी रेलवे

सिलीगुड़ी : ठंड के इस मौसम में कोहरे की वजह से लगातार ट्रेनें लेट हो रही है. अब इस समस्या से निबटने के लिए रेलवे ने भी विशेष तैयारी शुरू कर दी है. ट्रेनों के ड्राइवरों को जीपीएस आधारित मशीन से लैस किया जा रहा है.रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस मशीन का नाम […]

सिलीगुड़ी : ठंड के इस मौसम में कोहरे की वजह से लगातार ट्रेनें लेट हो रही है. अब इस समस्या से निबटने के लिए रेलवे ने भी विशेष तैयारी शुरू कर दी है. ट्रेनों के ड्राइवरों को जीपीएस आधारित मशीन से लैस किया जा रहा है.रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस मशीन का नाम फॉगपास(फॉग पाइलट असिसटेन्स सिस्टम फॉर सेफ्टी) है.
पूर्वोत्तर सीमा रेलवे की ओर से ऐसी 1101 मशीने मंगाई जा रही है.पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के सीपीआरओ प्रणव ज्योति शर्मा ने बताया है कि कोहरे से निपटने के लिए और भी कई तैयारियां गयी है. लोको पायलटों को अलर्ट करने के लिए विभिन्न स्थानों पर फॉगमैन की तैनाती की गयी है.
यहलोग खतरे को संकेत देने के लिए रेलवे पटरियों पर डेटोनेटर लगाते हैं. जिसकी आवाज से ड्राइवर ट्रेन रोक देते हैं और सिग्नल मिलने के बाद आगे बढ़ते हैं.इसके साथ ही रेल पटरियों की नियमित रूप से निगरानी की जा रही है.ट्रेन के ड्राइवर तथा गार्ड के साथ ही स्टेशनों पर कर्मचारियों को पर्याप्त संख्या में वॉकी-टॉकी दिये जा रहे हैं.श्री शर्मा ने आगे बताया के ड्राइवरों को सिग्नल इंडकेशन बुकलेट दिये जा रहे हैं और उनको विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.उन्होंने आगे बताया कि इस तमा व्यवस्थाओं से कोहरे के बाद भी ट्रेन की स्पीड बाधित होने की संभावना नहीं है.
क्या है फॉगपास
फॉगपास जीपीएस आधारित सिस्टम है.इस मशीन का वजन करीब डेढ़ किलो है.इसमें इनबिल्ट बैटरी है और एक एंटेना भी लगा होता है.मशीन में छोटी एलसीडी लगी होती है. जैसे-जैसे ट्रेन सिग्नल के निकट आती है, एलसीडी पर ड्राइवर उसे देख सकते हैं. दूर से ही एलसीडी पर सिग्नल के लाल अथवा हरे होने की जानकारी मिल जाती है और इससे ट्रेन की स्पीड भी प्रभावित नहीं होती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें