21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद कमरे में मिला शव कई दिनों पहले मौत का अनुमान, शव पड़ा काला

लोगों ने जतायी पत्नी व बेटे पर हत्या की आशंका पूछताछ के लिए पुलिस ने बेटे को हिरासत में लिया सिलीगुड़ी : बंद कमरे से एक व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में खलबली मच गई है. सनसनीखेज यह घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत बाड़ीभासा इलाके में घटी है. […]

लोगों ने जतायी पत्नी व बेटे पर हत्या की आशंका

पूछताछ के लिए पुलिस ने बेटे को हिरासत में लिया
सिलीगुड़ी : बंद कमरे से एक व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में खलबली मच गई है. सनसनीखेज यह घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत बाड़ीभासा इलाके में घटी है. न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने मृतक की पहचान कृष्ण मंडल के रूप में की है. शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. स्थानीय लोगों ने इसे हत्या करार देते हुए पत्नी व बेटे की ओर इशारा किया है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक मूल रूप से उत्तर दिनाजपुर जिला अंतर्गत डालखोला इलाके का निवासी था. कुछ वर्ष पहले उसने सिलीगुड़ी से सटे बाड़ीभासा में भी एक घर बनाया था. स्थानीय सूत्रों के अनुसार बीते 31 दिसंबर को कृष्ण मंडल दो लोगों के साथ सिलीगुड़ी के इस घर में आया था. लेकिन उसके बाद से किसी ने उसे नही देखा. रविवार की रात बेटा और पत्नी एक कार लेकर आये.
उन दोनों की संदिग्ध गतिविधि देखकर इलाकावासियों को संदेह हुआ. स्थानीय लोगों ने एक दल बनाकर उसके घर मे प्रवेश किया तो बिस्तर पर कृष्ण मंडल का शव पड़ा पाया. इलाकावासियों को देखकर मृतक का बेटा कार लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन लोगो ने उसे दबोच कर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. घटनास्थल के बारीकी से जांच कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया.
इलाकावासियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में मृतक की पत्नी को कई बार देखा गया है. जबकि घटना की भनक तक किसी को नही लगी. स्थानीय लोगों ने अस्वभाविक मौत दिखने वाले इस घटना पर हत्या की आशंका जताई है. स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार की रात शव को ठिकाना लगाने के उद्देश्य से उसकी पत्नी व बेटा कार लेकर आये थे. लेकिन घटना की खबर फैलने पर वे फरार होने के चक्कर मे थे. मृतक की बहन ममता मंडल ने भी हत्या का आरोप लगाया है. ममता ने बताया कि वह अपने पति व परिवार के साथ पड़ोसी देश नेपाल में रहती है. इलाज की वजह से ही दो दिन पहले वह सिलीगुड़ी आई थी. नेपाल लौटने के क्रम में उसे फोन पर घटना की जानकारी मिली. उसके बाद भाई के घर पहुंचने पर उसका शव पड़ा देखा. मृतक की पत्नी ने बताया कि कृष्ण मंडल पेशे से बस चालक था. वह अपना लाइसेंस नवीनीकरण के लिए 31 दिसंबर को सिलीगुड़ी आया था. उसके बाद से उसकी कोई खबर नहीं मिली. इसीलिए वे रविवार को बेटे के साथ सिलीगुड़ी पहुंची. घर में पति का शव बिस्तर पर पड़ा पाया. इसके बाद उन्होंने अपने सगे सबंधियों को फोन पर घटना की जानकारी दी.
जबकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि पति का शव ड़ा देखकर कोई शोर-शराबा नहीं किया, यहां तक कि पुलिस को भी जानकारी नहीं दी थी. 31 दिसंबर को कृष्ण मंडल के साथ जिन दो अज्ञात लोगों को देखा गया था, उसी ने वारदात को अंजाम दिया होगा. इस साजिश में पत्नी व बेटे की भी मिलीभगत होने की संभावना स्थानीय लोगों ने जतायी है.
न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस सूत्रों के अनुसार दो तीन दिन पहले मौत होने की संभावना है. शव पूरी तरह से काला पड़ गया है. न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या अस्वाभाविक मौत के रहस्य से पर्दा उठेगा. पूछताछ के लिए मृतक के बेटे को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें