सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल सरकारी कर्मचारी समिति का 78 वां वार्षिक सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. 6 जनवरी से यह दो दिवसीय सम्मेलन सिलीगुड़ी शहर में आयोजित होगा. इस सम्मेलन को सफल बनाने के उद्देश्य से 5 जनवरी शुक्रवार शाम 4 बजे शहर के कंचनजंघा स्टेडियम से एक रैली निकाली जायेगी.
बुधावार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए संगठन के सचिव अरिंदम मित्र ने उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दो साल बाद इस संगठन का एक सौ वर्ष पूरा हो जायेगा. प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी सम्मेलन में राज्य के 11 जिले व कोलकाता के छह अंचलों को मिलाकर लगभग 600 सदस्य शामिल होंगे. शुक्रवार शाम रैली के बाद वर्द्धमान रोड स्थित एक निजी हॉल में एक बुक स्टॉल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन किया जायेगा.
सम्मेलन का उद्देश्य अस्थायी सरकारी कर्मकारियों के स्थायीकरण, विभिन्न खाली पड़े पदों को भरने व कर्मचारियों के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार पर रोक लगाने की मांग आदि शामिल है. उन्होंने आगे बताया कि शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पण व संगठन का झंडोत्तोलन कर सम्मेलन का उद्घाटन राज्य को-अर्डिनेशन कमिटी के प्रवक्ता सुमित भट्टाचार्य करेंगे. पत्रकार सम्मेलन में संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष सम्रेश भट्टाचार्य व अन्य मौजूद थे.
