Advertisement
पिता व बड़े भाई ने मिलकर कर डाली छोटे भाई की हत्या
पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार मालबाजार : रविवार सुबह मालबाजार शहर संलग्न पंडितपाड़ा इलाके में एक नृशंस हत्या की घटना ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिये. इसमें पिता एवं बड़े भाई ने मिलकर छोटे भाई की हत्या कर दी. इसके बाद उसे जलाकर मिट्टी में दबा दिया. घटना में कई ग्रामीण प्रत्यक्षदर्शी […]
पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार
मालबाजार : रविवार सुबह मालबाजार शहर संलग्न पंडितपाड़ा इलाके में एक नृशंस हत्या की घटना ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिये. इसमें पिता एवं बड़े भाई ने मिलकर छोटे भाई की हत्या कर दी. इसके बाद उसे जलाकर मिट्टी में दबा दिया. घटना में कई ग्रामीण प्रत्यक्षदर्शी भी रहे. लेकिन उन दोनों की उन्मत्तता के सामने किसी ने विरोध करने का साहस नहीं किया. मृत युवक का नाम लाठा उरांव (26) है. घर में उसकी पत्नी एवं एक बेटी है. घटना की सूचना पाकर मेटेली थाना पुलिस ने पिता शनि उरांव (55) एवं बड़े भाई फागु उरांव (32) को गिरफ्तार कर लिया है.
पंडित पाड़ा मालबाजार संलग्न इलाका है, लेकिन प्रशासनिक तौर पर यह मेटेली ब्लॉक के विधाननगर ग्राम पंचायत के अंतर्गत पड़ता है. घटना को लेकर विधाननगर ग्राम पंचायत प्रधान नितेन राय ने बताया कि इस परिवार में छोटे बेटे के साथ उसके पिता का लम्बे समय से विवाद चल रहा था. उन्होंने कहा कि रविवार सुबह उन्होंने एक बार उनके घर आकर मामले को शांत किया था. लेकिन घर लौटने के कुछ ही देर बाद ऐसी भयानक घटना का उन्हें पता चला. उन्होंने ही घटना की सूचना मेटेली थाने को दी व खुद भी घटनास्थल पर पहुंचे. एक स्थानीय व्यक्ति ने उस स्थान को भी दिखाया, जहां मृतक लाठा को जलाकर दफनाया गया है.
मृतक की मां दीनू उरांव ने बताया कि छोटे बेटे लाठा के साथ रुपए पैसे को लेकर बीच-बीच में विवाद लगा रहता था. शनिवार से अशांति चरम पर पहुंच गयी थी. बाइक खरीदने के लिए पिता से रुपए मांग रहा था. इसे लेकर सुबह से विवाद चल रहा था. प्रधान के घर से निकलते ही बाप बेटे में लड़ाई शुरू हो गयी. गांव की एक महिला बानी बेगम ने बताया की सुबह करीब नौ बजे इलाके में धुआं उड़ते देखकर वहां पहुंचे. लेकिन बड़ा बेटा फागु उंराव भुजाली लेकर उनकी ओर दौड़ पड़ा, जिससे वे लोग वहां से भाग गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement