सद्भावना सम्मेलन का दूसरा दिन
सिलीगुड़ी : सद्भावना सम्मेलन के दूसरे दिन रविवार को मानव धर्म के प्रणेता सतपालजी महाराज ने सभी भक्तों व देशवासियों को नववर्ष की शुभकानाएं देते हुए सबकी मंगलकामना की. उन्होंने नववर्ष पर नयी उमंग व उत्साह के साथ देश व विश्व में शांति स्थापित करने का आह्वान किया. यह शांति केवल अध्यात्म से ही पायी जा सकती है.
उन्होंने भगवद्भक्तों को अपने प्रवचन में कहा कि विज्ञान का चमत्कार है जो ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर बात कर सकते हैं. आज के सद्भावना सम्मेलन का सीधा प्रसारण 40 देशों से भी अधिक में हो रहा है. इंटरनेट व टेलीविजन के माध्यम से लोग कार्यक्रम को देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि मन से भी गुरु महाराज जी से जुड़ सकते हैं. कहा भी गया है : ‘मन दिया तब सब दिया, मन के लार शरीर, और देवन को कुछ नहीं, कह गये दास कबीर.’
कबीर दास जी कहते है कि अगर मन का समर्पण कर दिया तो वह संसार से जीत लिया. सद्भावना सम्मेलन में भक्तगण तमाम कठिनाइयां सहकर भी मौजूद रहते हैं और वे मन पर विजय प्राप्त कर लेते हैं. क्योंकि महान चीज महान कुर्बानी के बाद ही मिलती है. कितने गरीब भक्तगण हैं जो हरिद्वार और दिल्ली नहीं आ सकते, उनके उत्थान के लिए सिलीगुड़ी स्थित सालूगाड़ा में सद्भावना सम्मेलन हो रहा है.
