आम यात्री से लेकर टैक्सी चालक तक परेशान
Advertisement
नो पार्किंग जोन में सेना के गाड़ियों की लंबी कतार
आम यात्री से लेकर टैक्सी चालक तक परेशान एयरपोर्ट प्रबंधन के समझाने का भी असर नहीं बागडोगरा : बागडोगरा एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग के सामने नो पार्किंग जोन में सेना की गाड़ियों को घंटों तक खड़ा रखने के कारण इलाके में भारी जाम लग रहा है. इसके कारण आम यात्रियों को भारी परेशानी हो रही […]
एयरपोर्ट प्रबंधन के समझाने का भी असर नहीं
बागडोगरा : बागडोगरा एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग के सामने नो पार्किंग जोन में सेना की गाड़ियों को घंटों तक खड़ा रखने के कारण इलाके में भारी जाम लग रहा है. इसके कारण आम यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. हालांकि एयरपोर्ट में सेना एवं वीआईपी की गाड़ियों के लिए अलग पार्किंग व्यवस्था है. एयरपोर्ट आउटपोस्ट पुलिस, एयरपोर्ट प्रबंधन यहां तक कि वहां के आम टैक्सी चालक भी सेना के इस गैरजिम्मेदाराना हरकरत से काफी नाखुश हैं.
जानकारी मिली है कि सेना एवं वीआईपी गाड़ियों के लिए अलग पार्किंग होने के बावजूद सेना अधिकारियों को रिसीव करने आयी सेना की गाड़ियों को टर्मिनल बिल्डिंग के सामने खड़ा किया जाता है. यहां घंटों तक सेना की गाड़ियों की लाइन लगी रहती है. इस कारण एयरपोर्ट में आये आम यात्रियों को काफी परेशानी होती है. आरोप है कि इस संबन्ध में एयरपोर्ट प्रबंधन ने कई बार सेना के वाहन चालकों से बातचीत की है. लेकिन वे इस बात को मानते ही नहीं. एयरपोर्ट पुलिस फांड़ी ओसी वनवासी दास का आरोप है कि हर रोज इसे लेकर इलाके में भारी जाम लग जाता है. आम यात्रियों को इससे सामान लेकर आने जाने में दिक्कत होती है. उन्होंने आगे कहा कि उनसे अनुरोध किया जाता है कि निर्धारित पार्किंग जोन में गाड़ियों को रखा जाये एवं सेना अधिकारियों के आने से थोरी देर पहले गाड़ियों को यहां लाया जाये. लेकिन सेना जवान इस बात को मानने को तैयार ही नहीं.
इस संबन्ध में बागडोगरा एयरपोर्ट के प्रभारी टर्मिनल मैनेजर आदित्य बेगराव ने भी यही आरोप लगाया. एयरपोर्ट के टैक्सी चालक भी सेना जवानों के रवैये से परेशान है. उनलोगों का कहना है कि उन्हें यात्रियों को उताड़ने के लिए गाड़ी लगाने की जगह नहीं मिलती है. हालांकि इस संबन्ध में सेना के वाहन चालकों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement