11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल ने नगर निगम बोर्ड पर बोला हमला, कहा फेंसिंग कर हाइड्रेन को कर लिया गया दखल

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के विरोधी दल तृणमूल कांग्रेस ने फेंसिंग करके हाइड्रेन दखल करने का आरोप माकपा बोर्ड पर लगाया है. तृणमूल का कहना है कि आमतौर पर मैदान के किनारे से फेंसिंग की जाती है, जबकि माकपा बोर्ड व्यक्ति विशेष को लाभ मुहैया कराने के उद्देश्य से हाई ड्रेन को कब्जा कर फेंसिंग […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के विरोधी दल तृणमूल कांग्रेस ने फेंसिंग करके हाइड्रेन दखल करने का आरोप माकपा बोर्ड पर लगाया है. तृणमूल का कहना है कि आमतौर पर मैदान के किनारे से फेंसिंग की जाती है, जबकि माकपा बोर्ड व्यक्ति विशेष को लाभ मुहैया कराने के उद्देश्य से हाई ड्रेन को कब्जा कर फेंसिंग कर रही है. फेंसिंग का यह कार्य सिलीगुड़ी नगर निगम के 33 नंबर वार्ड में किया जा रहा है. माकपा वार्ड पार्षद तथा चार नंबर बोरो कमेटी के चेयरमैन असीम साहा ने तृणमूल के आरोप को सिरे से खारिज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड के श्री मां सरनी इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल व एक क्लब का संयुक्त मैदान है. उस मैदान के किनारे हाई ड्रेन है. ड्रेन के उपर स्लैब डाल दिया गया है. ड्रेन को मैदान के साथ मिलाकर सड़क के किनारे से फेंसिंग की जा रही है. इसी बात का तृणमूल ने विरोध किया है. ड्रेन को दखल कर फेंसिंग करने की जानकारी मिलते ही निगम के विरोधी दल नेता रंजन सरकार अन्य तृणमूल पार्षदों के साथ पहुंचे. उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह से गैरकानूनी है. हाई ड्रेन को दखल कर फेंसिग नहीं कराया जा सकती है. सोमवार को निगम की मासिक बोर्ड सभा में इस मुद्दे को उठाने की भी बात उन्होंने कही. श्री सरकार ने कहा कि व्यक्ति विशेष को लाभ देने के लिए निगम यह काम कर रहा है.

इधर, माकपा वार्ड पार्षद तथा चार नंबर बोरो चेयरमैन असीम साहा ने विरोधियों के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि करीब एक वर्ष पहले बोर्ड सभा में योजना पास होने के बाद यह कार्य कराया जा रहा है. यदि विरोधियों को इस बात से आपत्ति थी, तो एक वर्ष पहले ही आवाज उठानी चाहिए था. वास्तव में तृणमूल कांग्रेस निगम के विकास कार्यों में खलल डालने की फिराक में रहती है.

इसी वजह से इस कार्य का विरोध कर रही है. श्री साहा ने आगे बताया कि वार्ड के लेक टाउन व नवग्राम इलाके में 15 हजार से अधिक नागरिक निवास करते हैं. इस इलाके में मनोरंजन के लिए कोई पार्क या मैदान नहीं है, जहां सुबह-शाम बच्चे खेल सकें व लोग टहल सकें. हाई ड्रेन के उपर स्लैब डाला गया है, ताकि उसपर लोगों के बैठने के लिए चेयर लगायी जा सकें. यह मैदान काफी छोटा है, मैदान में ही चेयर लगाये जाने से और भी छोटा हो जायेगा. इसी वजह से हाई ड्रेन को मैदान के साथ मिलाकर सड़क के किनारे से फेंसिग की जा रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel