मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड के श्री मां सरनी इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल व एक क्लब का संयुक्त मैदान है. उस मैदान के किनारे हाई ड्रेन है. ड्रेन के उपर स्लैब डाल दिया गया है. ड्रेन को मैदान के साथ मिलाकर सड़क के किनारे से फेंसिंग की जा रही है. इसी बात का तृणमूल ने विरोध किया है. ड्रेन को दखल कर फेंसिंग करने की जानकारी मिलते ही निगम के विरोधी दल नेता रंजन सरकार अन्य तृणमूल पार्षदों के साथ पहुंचे. उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह से गैरकानूनी है. हाई ड्रेन को दखल कर फेंसिग नहीं कराया जा सकती है. सोमवार को निगम की मासिक बोर्ड सभा में इस मुद्दे को उठाने की भी बात उन्होंने कही. श्री सरकार ने कहा कि व्यक्ति विशेष को लाभ देने के लिए निगम यह काम कर रहा है.
इधर, माकपा वार्ड पार्षद तथा चार नंबर बोरो चेयरमैन असीम साहा ने विरोधियों के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि करीब एक वर्ष पहले बोर्ड सभा में योजना पास होने के बाद यह कार्य कराया जा रहा है. यदि विरोधियों को इस बात से आपत्ति थी, तो एक वर्ष पहले ही आवाज उठानी चाहिए था. वास्तव में तृणमूल कांग्रेस निगम के विकास कार्यों में खलल डालने की फिराक में रहती है.
इसी वजह से इस कार्य का विरोध कर रही है. श्री साहा ने आगे बताया कि वार्ड के लेक टाउन व नवग्राम इलाके में 15 हजार से अधिक नागरिक निवास करते हैं. इस इलाके में मनोरंजन के लिए कोई पार्क या मैदान नहीं है, जहां सुबह-शाम बच्चे खेल सकें व लोग टहल सकें. हाई ड्रेन के उपर स्लैब डाला गया है, ताकि उसपर लोगों के बैठने के लिए चेयर लगायी जा सकें. यह मैदान काफी छोटा है, मैदान में ही चेयर लगाये जाने से और भी छोटा हो जायेगा. इसी वजह से हाई ड्रेन को मैदान के साथ मिलाकर सड़क के किनारे से फेंसिग की जा रही है.