बाध्य होकर सभी लोगों ने आंदोलन का रूख किया है. चिटफंड सफरर्स एंड एजेंट यूनिटी फोरम की ओर से सन प्लांट एग्रो लिमिटेड कंपनी के खिलाफ खोरीबाड़ी बाजार में विरोध प्रदर्शन किया गया. इसमें भारी संख्या में इस कंपनी के एजेंट एवं निवेशक शामिल हुए. खोरीबाड़ी बाजार में रैली के बाद सभी लोग खोरीबाड़ी थाना के सामने जमा हुए और वहां पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन दिया. इसके साथ ही कंपनी के सिलीगुड़ी ब्रांच की मैनेजर मानसी पोतदार राय एवं कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आदेश कुमार सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गई.
संगठन के कन्वेनर पार्थो मित्र ने बताया कि पैसा जमा करने के बाद मैच्युरिटी की तारीख पूरी हो गयी. उसके बाद भी निवेशकों को उनका पैसा नही मिल रहा है.

