वन विभाग के रायगंज डिवीजन के डीएफओ द्विपर्ण दत्त ने बताया कि उम्मीद की जा रही है कि इस बार प्रवासी पक्षियों की संख्या में खास इजाफा होगा. हाल में आयी बाढ़ के चलते कुलिक पक्षी निवास में पानी घुस गया था. इसलिए उसे पर्यटकों और प्रकृति प्रेमियों के लिए बंद कर दिया गया था. इस बार शुक्रवार से पक्षी निवास को दर्शकों के लिए खोल दिया गया है.
उन्होंने बताया कि पिछले साल इस पक्षी निवास में अन्य पक्षी निवासों की तुलना में रिकार्ड संख्या में ओपेन बिल स्टॉर्क पक्षी आये थे. पक्षियों की गणना सुबह छह बजे से की जा रही है. पक्षी निवास के भीतरी हिस्से में करीब आठ सौ पेड़ों पर रहनेवाले पक्षियों की गणना की जा रही है. इसके अलावा, इसके इर्दगिर्द रहनेवाले प्रवासी पक्षियों की भी गणना की जायेगी. इस पक्षी निवास में ओपेन बिल स्टॉर्क प्रजाति के पक्षियों के अलावा नाइट हेरोन, कर्मोरेंट और इग्रेट प्रजाति के पक्षी आते हैं. जानकारों का कहना है िक इस साल पक्षियों की संख्या बढ़ी है.