पुलिस की सहायता से फरार पांच बालिकाआों में से एक को बरामद कर लिया गया. जबकि बाकी चार अभी भी लापता हैं. फरार पांचों में से एक बरामद लकड़ी पड़ोसी राज्य असम की निवासी है. बाकी लापता चारों लड़कियां मालबाजार, भक्तिनगर, जलपाईगुड़ी के बेरूबाड़ी व हुगली थाना अंतर्गत इलाके की रहने वाली हैं. कोतवाली थाने की पुलिस लापता चारों की तस्वीर सहित विस्तृत जानकारी होम प्रबंधन से लेकर तलाश शुरू की है.
Advertisement
होम से भागीं पांच लड़कियां, एक मिली
जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी के एक होम से कुल पांच बालिकाओं के फरार होने का मामला सामने आया है. हांलाकि पांच में से एक बालिका को बरामद किया गया है, लेकिन बाकी चार का कोई पता नहीं है. जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस भी फरार बालिकाओं की तलाश में जुटी है. लड़कियों ने होम के पीछे का […]
जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी के एक होम से कुल पांच बालिकाओं के फरार होने का मामला सामने आया है. हांलाकि पांच में से एक बालिका को बरामद किया गया है, लेकिन बाकी चार का कोई पता नहीं है. जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस भी फरार बालिकाओं की तलाश में जुटी है. लड़कियों ने होम के पीछे का बांस से बना बेड़ा तोड़कर फरार हो गयी. रविवार को यह घटना जलपाईगुड़ी क्लब रोड स्थित अनुभव नामक बालिका होम में घटी है. इस घटना से होम प्रबंधन की नींद उड़ी हुई है.
साथ ही इलाके में भी हलचल है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस होम में कुल 53 बालिका हैं. रविवार की शाम सभी को कतार में खड़ा कर गिनती करते समय पांच लड़कियां कम पायी गयीं. इतना सुनते ही होम प्रबंधन की धड़कनें तेज हो गयीं. होम प्रबंधन ने पहले उन पांचो को आस-पास तलास किया. न मिलने पर कोतवाली थाने की पुलिस को जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement