7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नया मोड़: पहाड़ की एक और पार्टी टूट के कगार पर पहुंची अभागोली ने दिया अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस

दार्जिलिंग. अभी चल रहे गोरखालैंड आंदोलन से अलग राज्य का सपना तो पूरा होता नहीं दिख रहा, उल्टे पहाड़ की पार्टियों में ही टूट-फूट शुरू हो गयी है. गोजमुमो दो धड़ों में साफ तौर पर बंट गया है. अखिल भारतीय गोरखा लीग (अभागोली) में भी अब यही स्थिति दिख रही है. अभागोली ने अपने अध्यक्ष […]

दार्जिलिंग. अभी चल रहे गोरखालैंड आंदोलन से अलग राज्य का सपना तो पूरा होता नहीं दिख रहा, उल्टे पहाड़ की पार्टियों में ही टूट-फूट शुरू हो गयी है. गोजमुमो दो धड़ों में साफ तौर पर बंट गया है. अखिल भारतीय गोरखा लीग (अभागोली) में भी अब यही स्थिति दिख रही है. अभागोली ने अपने अध्यक्ष को ही कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. बुधवार को दार्जिलिंग शहर के लाडेनला रोड स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी केंद्रीय कमेटी की बैठक पार्टी उपाध्यक्ष एसके प्रधान की अध्यक्षता में हुई. इसमें पार्टी के केंद्रीय महासचिव प्रताप खाती, रमेश राई, मीना सुब्बा आदि उपस्थित थे.

बुधवार को हुई बैठक में दो सदस्यीय अनुशासनात्मक कमेटी भी गठित की गयी, जिसमें एसके प्रधान और रमेश राई को रखा गया है. श्री खाती ने बताया कि अगर ये लोग गलती स्वीकार करते हैं, तो रियायत बरती जा सकती है. लेकिन ऐसा नहीं होने पर पार्टी संविधान के तहत इन लोगो को पार्टी से कुछ दिनों के लिए निलंबित या निष्कासित भी किया जा सकता है. नोटिस के जवाब के आधार पर दंड तय किया जायेगा.

श्री खाती ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी अलग राज्य की मांग को लेकर ईमानदार है. पार्टी के लोग दिल्ली में भाजपा और आरएसएस के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ भेंटवार्ता करते आ रहे हैं. दशहरा के बाद और प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय लेने की कोशिश की जा रही है. श्री खाती ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार गोर्खालैंड पर त्रिपक्षीय वार्ता नहीं बुलायेगी तब तक पहाड़ की स्थिति सामान्य होना संभव नहीं है. बंगाल के साथ गोरखाओं की भाषा, संस्कृति, परंपरा कुछ भी मेल नहीं खाती. इसलिए केंद्र सरकार दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र को अलग राज्य, केंद्र शासित क्षेत्र बनाये, या फिर सिक्किम में विलय कर दे.

16 की बैठक में भी जाऊंगी : भारती तमांग

इधर केंद्रीय कमिटी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के संदर्भ में पूछे जाने पर अभागोली की अध्यक्ष भारती तमांग ने कोई टिप्पणी करने से इनकार किया. लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि आगामी 16 अक्तूबर को कोलकता के नवान्न में होने जा रही बैठक में बुलाये जाने पर वह जरूरी उसमें शामिल होंगी.

पार्टी प्रस्ताव के खिलाफ 12 की बैठक में लिया था हिस्सा

बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री खाती ने कहा कि पार्टी के संविधान से बड़ा कोई नही है. केंद्रीय अध्यक्ष भारती तमांग, उपाध्यक्ष लक्षुमान प्रधान, तरुण गोरखा केंद्रीय कमेटि के अध्यक्ष व महासचिव विप्लव राई व पृथ्वीराज लिम्बु ने पार्टी संविधान के विरुद्ध कार्य किया है. इसी आरोप में उक्त लोगों के खिलाफ केंद्रीय कमिटी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिसका जवाब सात दिनों के भीतर देना है. श्री खाती ने कहा कि गत 12 सितंबर को सिलीगुड़ी के उतरकन्या में पहाड की वर्तमान अवस्था को लेकर बैठक थी. इस संदर्भ में 11 सितंबर को पार्टी की केंद्रीय कमेटी की बैठक भारती तमांग की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 12 की बैठक में हिस्सा नहीं लेने का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके बावजूद 12 की बैठक में भारती तमांग, लक्षुमान प्रधान, विप्लव राई और पृथ्वीराज लिम्बु शामिल हुए. पार्टी प्रस्ताव के खिलाफ जाकर इन लोगों ने पार्टी संविधान का उल्लंघन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें