7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोरखालैंड समस्या का आज निकल सकता है समाधान

सिलीगुड़ी: पृथक गोरखालैंड की मांग पर दार्जिलिंग में चल रहे आंदोलन का बातचीत के जरिये हल निकालने के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को पहाड़ के विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि संग सिलीगुड़ी के प्रशासनिक भवन उत्तरकन्या में बैठक करेंगी. इसके एक दिन पहले सोमवार शाम 4.30 बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिलीगुड़ी स्थित […]

सिलीगुड़ी: पृथक गोरखालैंड की मांग पर दार्जिलिंग में चल रहे आंदोलन का बातचीत के जरिये हल निकालने के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को पहाड़ के विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि संग सिलीगुड़ी के प्रशासनिक भवन उत्तरकन्या में बैठक करेंगी.

इसके एक दिन पहले सोमवार शाम 4.30 बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिलीगुड़ी स्थित मिनी सचिवालय उत्तरकन्या में अधिकारियों संग पहुंचीं. सुरक्षा के लिहाज से यहां प्रशासन कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है, इसके कारण उत्तरकन्या के चारों और एक किलोमीटर तक जगह-जगह पर पुलिस का सख्त पहरा बिठाया गया है.

यही नहीं, पूरे सिलीगुड़ी शहर में पुलिस की तरफ से वाहनों की जांच के अलावा संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. इधर मंगलवार को होने वाली अहम बैठक के पहले सोमवार को मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा स्थानीय नेता व मंत्रियों के साथ घंटों बैठक की. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक में पहाड़ में शांति बहाली पर रुटमैप तैयार किया गया है.

वहीं दूसरी तरफ बैठक के बाद पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा कि मंगलवार को राज्य की लोकप्रिय नेत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पहाड़ की समस्या का सामूहिक बैठक से हल निकाल लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मैं भी सिलीगुड़ी का निवासी हूं. लगातार कर्सियांग व कालिम्पोंग जाकर वहां के लोगों के बीच शांति मीटिंग व रैली कर वहां शांति बहाली के लिए लगातार प्रयास कर रहा हूं. गोरखा जनमुक्ति मोरचा के आमंत्रित नेताओं के अलावा बैठक में शामिल होने वाले अन्य नेता भी सिलीगुड़ी पहुंच गये हैं. यह मीटिंग पहाड़ के नागरिकों के लिए खुशी का संदेश लायेगा.
इन पार्टियों के प्रतिनिधि होंगे शामिल: अलग राज्य गोरखालैंड मुद्दे पर मंगलवार को होनेवाली बैठक में जन आंदोलन पार्टी की ओर से डॉ हर्क बहादुर छेत्री, अमर लामा, अनमोल प्रसाद, प्रतिभा कुमाई, आरसी गिरी आदि शामिल रहेंगे. यह जानकारी डॉ छेत्री ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान दी. श्री छेत्री ने कहा कि अलग राज्य गोरखालैंड मुद्दे पर मंगलवार की बैठक में बातचीत होगी. बैठक में गोरामुमो की ओर से मन घीसिंग, महासचिव महेंद्र छेत्री, नीरज जिंबा, आदि शामिल होने जा रहे हैं. वहीं मोरचा के बागी नेता विनय तमांग, अनित थापा, डॉक्टर आरबी भूजेल, एलएम लामा, छीरिंग दहाल आदि शामिल है. इसी प्रकार गोजमुमो के केंद्रीय सहसचिव ज्योति कुमार राई ने भी मंगलवार को उत्तरकन्या में होनेवाली सर्वदलीय बैठक में शामिल होने की घोषणा की है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel