सना नवाब मल्लिक ने बताया कि राज बब्बर ने उन्हें भरोसा दिया है आने वाले समय में वह गोरखालैंड मुद्दे पर आवाज उठायेंगे. साथ ही पार्टी के नेता गुलाम नबी आजाद से मिलकर नयी रणनीति तय करेंगे. सना ने बताया कि एनसीपी के सांसद जल्द ही पहाड़ में जाकर वहां की जनता और गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग से गोरखालैंड पर बात करेंगे. सांसद राज बब्बर से मिलने वालों में एनसीपी के महिला संगठन की दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष रेणुका राई और अन्य नेता मौजूद रहे.
Advertisement
साफ-साफ: एनसीपी जारी रखेगी गोरखालैंड आंदोलन का समर्थन, मोर्चा नेताओं की गिरफ्तारी निंदनीय
सिलीगुड़ी: 29 अगस्त को गोरखालैंड आंदोलन के मुद्दे पर राज्य सरकार द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक के बाद भी आंदोलन के नेताओं की गिरफ्तारी का सिलसिला थमा नहीं है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने एक प्रेस बयान जारी कर इन गिरफ्तारियों की निंदा की है. एनसीपी के जिला अध्यक्ष फैजल अहमद ने बताया कि राज्य […]
सिलीगुड़ी: 29 अगस्त को गोरखालैंड आंदोलन के मुद्दे पर राज्य सरकार द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक के बाद भी आंदोलन के नेताओं की गिरफ्तारी का सिलसिला थमा नहीं है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने एक प्रेस बयान जारी कर इन गिरफ्तारियों की निंदा की है. एनसीपी के जिला अध्यक्ष फैजल अहमद ने बताया कि राज्य सरकार के इशारे पर प्रशासन ने गोजमुमो के दर्जनों नेताओं की गिरफ्तारी की है, पार्टी इसका कड़ा विरोध करती है. ऐसी कार्रवाई संविधान की मर्यादा का उल्लंघन है.
उन्होंने कहा कि बम विस्फोट कांड में बिना वजह मामला दर्ज कर गोजमुमो के अध्यक्ष विमल गुरुंग और युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश गुरुंग सहित कई नेताओं को फंसाया गया है. इनमें से केन्द्रीय कमेटी के सदस्य शंकर अधिकारी और हेमंत गौतम को गिरफ्तार भी किया गया है. इस संबंध में एनसीपी का प्रतिनिधि दल सोमवार को नयी दिल्ली में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भेंट करेगा. इस दौरान पार्टी राज्य सरकार के तानाशाही रवैये को लेकर अपना पक्ष रखेगी.
कांग्रेस नेता राज बब्बर से मिल गोरखालैंड मसले पर मांगा समर्थन
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की महिला संगठन राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस ने भी गोरखालैंड मसले को लेकर अपना समर्थन दिया है. महिला संगठन की राष्ट्रीय सचिव सना नवाब मल्लिक ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि उन्होंने कांग्रेस नेता राज बब्बर से भेंटकर गोरखालैंड राज्य गठन के लिए उनका समर्थन मांगा है. पहाड़ के जनजीवन की दिनोदिन बिगड़ रही स्थिति के मद्देनजर पार्टी के प्रतिनिधि दल ने सांसद राज बब्बर से भेंट की. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य और केन्द्र सरकार के बीच की लड़ाई में गोरखालैंड राज्य गठन का आंदोलन फंस गया है. हमलोग इस मुद्दे पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे, ताकि इस मसले को हल करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहल हो. उन्होंने कहा कि गोरखा समुदाय की पहचान, अस्मिता और सुरक्षा दांव पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement