बागडोगरा : गुरुवार तड़के बागडोगरा के एक डॉक्टर के घर भीषण डकैती की घटना घटी. इसके बाद से बागडोगरा थानांतर्गत गोसाईंपुर इलाके में आतंक है. अभी तक बदमाशों की शिनाख्त नहीं हो पायी है. गुरुवार तड़के करीब साढ़े पांच बजे गोसाईंपुर निवासी डॉ राजेश कुमार मंडल के घर में डकैती हुई.
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के चर्मरोग चिकित्सक डॉ मंडल के पिता राधेश्याम मंडल व मां रमा मंडल गुरुवार को प्रात:भ्रमण पर निकले थे. बाहर जाने से पहले उनके माता-पिता घर के ग्रिल में ताला लगाकर गये थे. डॉ मंडल नीचे के कमरे में सो रहे थे. उनकी पत्नी पंपा ऊपर के कमरे में काम कर रही थीं. बदमाश ग्रिल का ताला तोड़ अंदर घुसे और डॉक्टर मंडल जिस कमरे में सो रहे थे, उस कमरे के दरवाजे की कुंडी बाहर से लॉक कर दी. इसके बाद बदमाश पास के कमरे की अलमारी तोड़कर नकदी व सोने के जेवर निकालने लगे. अलमारी तोड़ने की आवाज सुनकर डॉक्टर की पत्नी नीचे आयीं. उसी समय एक बदमाश ने उनके सिर पर लोहे की रॉड रखकर उन्हें चुप रहने की धमकी दी. इस बीच लुटेरे नकदी व गहनें को बैग में भरकर वहां से चलते बने. पंपा पर बदमाशों ने हमला भी किया.
लूटपाट की इस घटना से पूरा परिवार आतंकित है. डॉक्टर मंडल ने बताया कि उनका कमरा बाहर से बंद कर दिया गया. इसी के चलते वह बाहर नहीं निकल पा रहे थे. उन्होंने बताया कि उनके घर से बदमाश पांच मोबाइल, 18 हजार नगद व करीब ढाई लाख रुपये के सोने के गहने लेकर भाग गये. घर के बाहर बदमाश दो छतरी छोड़ गये हैं. डॉक्टर के घर में लूटपाट की खबर मिलते ही लोअर बागडोगरा अंचल युवा तृणमूल के अध्यक्ष नीरेन राय डॉक्टर के घर पहुंचे. उन्होंने पुलिस को जल्द आने और मामले की जांच कर दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की.
मेडिकल कॉलेज अधीक्षक के घर चोरी
दूसरी ओर, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर मैत्रेयी कर के घर में भी चोरी की घटना घटी. बुधवार रात तीन बजे के आसपास कलमजोत निवासी डॉक्टर मैत्रेयी कर के घर का दरवाजा तोड़ कर बदमाश अंदर घुसे और दो मोबाइल व नगद 40 हजार रुपये लेकर भाग गये. माटीगाड़ा पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उल्लेखनीय है कि बुधवार को दिनदहाड़े बागडोगरा के डारागांव में एक घर से सोने के गहने की चोरी की घटना घटी थी. बागडोगरा थाना की पुलिस ने सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है.