बुधवार को स्थानीय ग्राम पंचायत व महिला तृणमूल कांग्रेस की मदद से लड़की को उसके ससुराल में ले जाया गया. वहां उसकी सास व ननद ने खोरीखोटी सुना कर स्वीकार करने से मना कर दिया. घटना की शिकायत माटीगाड़ा थाना में किये जाने पर पुलिस सास व ननद को पूछताछ के लिए थाना ले गयी. लड़की का पति फरार है.
पुलिस ने रवीन को भी थाना बुलाया और सास जथिका सिंह व गृहवधू की मां दिपाली घोष को एक समझौता पत्र में हस्ताक्षर कराया.समझौता पत्र में लिखा था कि हम दोनों की शांतिपूर्ण रूप से व सामाजिक रीति रिवाज के तहत शादी करायेंगे. लेकिन इसके बाद भी लड़की को ससुराल में जगह नहीं दी गयी. इसके बाद बुधवार को लड़की स्थानीय ग्राम पंचायत सदस्य तापसी साहा व महिला तृणमूल अंचल की अध्यक्ष प्रेमा चक्रवर्ती को लेकर अपने ससुराल गयी. सबके सामने ही लड़की की सास व ननद उसपर कटाक्ष करने लगी. उसके चरित्र पर सवाल उठाया गया. बाद में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर सास व ननद को माटीगाड़ा थाना ले गयी. सास जथिका सिंह का कहना है कि समझौता पत्र में जबरदस्ती उनका हस्ताक्षर लिया गया था. उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे की शादी नहीं की थी. इसलिए वह लड़की को बहू का दर्जा नहीं देगी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.