7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाय श्रमिकों की बोनस बैठक अधर में

सिलीगुड़ी. डुवार्स और उत्तर बंगाल में आयी भीषण बाढ़ के चलते चाय श्रमिकों के बोनस को लेकर कोलकाता में होने वाली त्रिपक्षीय वार्ता के स्थगित होने की संभावना है. इस वजह से चाय श्रमिक संगठनों में चिंता व्याप्त है. इसको लेकर डुवार्स क्षेत्र के चालसा स्थित डब्ल्यूबीटीजीए के सभागार में चाय श्रमिक संगठनों के संयुक्त […]

सिलीगुड़ी. डुवार्स और उत्तर बंगाल में आयी भीषण बाढ़ के चलते चाय श्रमिकों के बोनस को लेकर कोलकाता में होने वाली त्रिपक्षीय वार्ता के स्थगित होने की संभावना है. इस वजह से चाय श्रमिक संगठनों में चिंता व्याप्त है. इसको लेकर डुवार्स क्षेत्र के चालसा स्थित डब्ल्यूबीटीजीए के सभागार में चाय श्रमिक संगठनों के संयुक्त मंच ज्वाइंट फोरम की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.

23 चाय श्रमिक संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले इस ज्वाइंट फोरम की बैठक में एक प्रस्ताव लेकर बोनस को लेकर होने वाली त्रिपक्षीय वार्ता सिलीगुड़ी में करने की मांग की गई है. इसके लिए अनुरोध करते हुए चाय बागान मालिकों के संगठन को सीसीपीए को पत्र देने का फैसला लिया गया. बैठक में लिये गये फैसले के अनुसार, चाय बागान मालिकों के संगठन कंसल्टेटिव कमेटी ऑफ प्लांटर्स एसोसिएशन (सीसीपीए) को पत्र दिया गया है.

उक्त पत्र में इस बार चाय श्रमिकों को अधिकतम बोनस 20 प्रतिशत की दर से बोनस सभी चाय बागान श्रमिकों को दिये जाने की मांग रखी गयी है. इस मांग को लेकर 25 अगस्त को सभी चाय बागानों में आधे घंटे की गेट मीटिंग करने का निर्णय लिया गया है.
गौरतलब है कि 26 अगस्त को कोलकाता स्थित बेंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय में बोनस को लेकर द्विपक्षीय वार्ता बुलायी गयी है. ज्वाइंट फोरम के एक प्रमुख संयोजक जियाउल आलम ने बताया कि सुनने में आ रहा है कि बाढ़ की परिस्थिति का हवाला लेकर 26 अगस्त की वार्ता को आगे बढ़ा दिया जा सकता है. इसी के संदर्भ में हमलोगों ने तय किया है कि बोनस को लेकर द्विपक्षीय वार्ता सिलीगुड़ी में बुलायी जाये. इस संबंध में सीसीपीए को पत्र दिया गया है.

अगले सप्ताह से आदिवासियों का महापर्व करम पूजा शुरू होने जा रही है. इसलिए आदिवासी चाय श्रमिकों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए बोनस की वार्ता में देर नहीं की जाये. इसके लिए एक विकल्प यह है कि यह वार्ता सिलीगुड़ी में हो. चाय बागानों के मालिक विमान से सिलीगुड़ी पहुंच सकते हैं. उल्लेखनीय है कि बाढ़ से उत्पन्न हालात के चलते उत्तर बंगाल का दक्षिण बंगाल से संपर्क कट गया है. यहां तक कि रेल विभाग ने भी स्पष्ट कर दिया है कि 28 अगस्त से पहले रेल यातायात स्वाभाविक होने की संभावना कम है.

ऐसे में कोलकाता में बोनस को लेकर वार्ता करना व्यावहारिक नहीं होगा. जियाउल आलम ने कहा कि यदि यातायात के चलते बोनस की वार्ता टल जाती है, तो इससे चाय श्रमिकों को परेशानी होगी. इस संबंध में चाय बागान मालिकों के संगठन सीसीपीए के घटक टी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टाई) के डुवार्स शाखा सचिव रामअवतार शर्मा ने बताया कि हाल में आयी बाढ़ के चलते कई चाय बागान पानी में डूबे हुए हैं. ऐसी हालत में चाय श्रमिक संगठनों को गेट मीटिंग नहीं करनी चाहिए. वैसे बोनस की वार्ता को लेकर अंतिम निर्णय सीसीपीए ही लेगा. हमलोग हालात पर नजर रखे हुए हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel