Advertisement
गोरखालैंड आंदोलन को पाल रहीं सीएम : अशोक
सिलीगुड़ी. केंद्र की भाजपा सरकार के साथ मिल कर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अलग गोरखालैंड राज्य आंदोलन को पाल रही है. प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री से मिलने के बाद भी मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को लेकर त्रिपक्षीय बातचीत की पहल नही की. यह कटाक्ष माकपा के वरिष्ठ नेता व शहर के मेयर सह विधायक अशोक […]
सिलीगुड़ी. केंद्र की भाजपा सरकार के साथ मिल कर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अलग गोरखालैंड राज्य आंदोलन को पाल रही है. प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री से मिलने के बाद भी मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को लेकर त्रिपक्षीय बातचीत की पहल नही की. यह कटाक्ष माकपा के वरिष्ठ नेता व शहर के मेयर सह विधायक अशोक भट्टाचार्य ने किया है.
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दो दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे के दौरान माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य ने पहाड़ की अशांति को लेकर ममता बनर्जी पर प्रहार किया. मंगलवार को दार्जिलिंग जिला पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री भट्टाचार्य ने कहा कि पहाड़ की अशांति एक सोची समझी राजनीति के तहत हो रही है. पहले तो भाषा विवाद को जन्म देकर गोरखालैंड की आग को मुख्यमंत्री ने स्वयं उकसाया. अब केंद्र की भाजपा सरकार के साथ मिलकर इस आग को निजी राजनैतिक स्वार्थ के लिये पाला जा रहा है.
उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार इस बात को जानती है कि त्रिपक्षीय वार्ता के अलावा इस समस्या का दूसरा कोई समाधान नही है. फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने के बाद भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने त्रिपक्षीय वार्ता की पहल नहीं की. दूसरी तरफ केंद्र भी इस समस्या पर चुप्पी साधे बैठी है.
अलग राज्य का आंदोलन शुरु होते ही दार्जिलिंग के भाजपा सांसद एसएस अहलुवालिया भी गायब हो गये हैं. पत्रकार सम्मेलन में दार्जिलिंग जिला वाम मोरचा सचिव जीवेश सरकार व श्रमिक नेता तथा पूर्व सासंद समन पाठक भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement