15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीजेएम की अनिश्चितकालीन हड़ताल के 40वें दिन आज दार्जीलिंग का दौरा करेंगे डीजीपी

दार्जीलिंग : गोरखा जनमुक्ति मोरचा (जीजेएम) की अनिश्चितकालीन हड़ताल के 40 दिन होने पर पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कानून एवं व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिए आज दार्जीलिंग का दौरा करेंगे. दार्जीलिंग में तनाव बढ़ा, जीजेएम का दावा, पुलिस की गोली से युवक की मौत पुलिस ने बताया कि दार्जीलिंग […]

दार्जीलिंग : गोरखा जनमुक्ति मोरचा (जीजेएम) की अनिश्चितकालीन हड़ताल के 40 दिन होने पर पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कानून एवं व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिए आज दार्जीलिंग का दौरा करेंगे.

दार्जीलिंग में तनाव बढ़ा, जीजेएम का दावा, पुलिस की गोली से युवक की मौत

पुलिस ने बताया कि दार्जीलिंग में स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन कल रात से हिंसा या आगजनी की कोई घटना नहीं हुई है. पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक सुरजीत कार पुरकायस्थ, एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अनुज शर्मा और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का आज दार्जीलिंग का दौरा करने का कार्यक्रम है.

वे जिला पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. पुलिस और सुरक्षा बल पहाड़ी इलाके में गश्ती कर रहे हैं. प्रवेश तथा निकास मार्गों पर कड़ी निगरानी की जा रही है. दवाइयों की दुकानों को छोड़ कर सभी अन्य दुकानें, रेस्तरां, होटल, स्कूल और कॉलेज बंद हैं.

जीजेएम ने की मांग : पहाड़ पर इंटरनेट सेवा बहाल करो

जीजेएम ने अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर पहाड़ी इलाके के विभिन्न हिस्सों में रैलियां करने की योजना बनायी है. राजनीतिक पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक नेपाली पोशाक पहन कर आज सुबह रैलियां निकालीं. उन्होंने गोरखालैंड के समर्थन में नारे लगाये.

हड़ताल के कारण खाद्य आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित है. जीजेएम कार्यकर्ता और एनजीओ स्थानीय लोगों को खाने का सामान बांट रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें