सिलीगुड़ी. केंद्रीय श्रमिक संगठन ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की दार्जिलिंग जिला कमिटी की ओर से चाय श्रमिकों की विभिन्न मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए 10 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया. गुरुवार को यह ज्ञापन संयुक्त श्रमायुक्त के कार्यालय में सौंपा गया. ज्ञापन के जरिये जहां चाय बागानों में कार्यरत चार लाख श्रमिकों के संकट की ओर विभाग का ध्यान आकृष्ट करते हुए श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित करने और उन्हें दिये गये आश्वासनों को अमली जामा पहनाने की मांग की गयी है.
गुरुवार को सिलीगुड़ी के एयरव्यू मोड़ से रैली निकाल कर कॉलेज पाड़ा स्थित संयुक्त श्रमायुक्त कार्यालय का घेराव किया गया. दस सूत्री मांगो से भरा एक ज्ञापन भी आयुक्त को सौंपा गया. एआईटीयूसी के बैनर तले आयोजित आज की इस विरोध प्रदर्शन में विभिन्न चाय बागान के सैकड़ो श्रमिक शामिल हुए. उल्लेखनीय है कि उत्तर बंगाल में विभिन्न कारणों से 30 से अधिक चाय बागान बंद हैं.
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि आश्वासन मिलने के ढाई साल बाद भी उन्हें पूरा नहीं किया गया. यहां तक कि उनकी न्यूनतम मजदूरी की मांग भी अभी तक अपूर्ण है. ज्ञापन में श्रमिकों की बदहाली दूर करने के लिये कार्रवाई किये जाने की मांग की गयी है.
इसके लिये केंद्र व राज्य सरकार को भी कहा गया है. ज्ञापन में समान काम के लिए समान वेतन, न्यूनतम वेतन 18,000 रुपए निश्चित करने, खेत मजदूरों सहित असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने, आशा कर्मियों, मिड-डे मील कर्मियों जैसे सभी वर्ग के कर्मचारियों को श्रमिक का दरजा दिये जाने, सभी के लिए मासिक पेंशन 3000 रुपये करने, कारपोरेट के हित में बने श्रमिक हित विरोधी संशोधित श्रम कानून को वापस लेने की मांग की गयी है.