Advertisement
28 वर्षों से जारी है सेवा का सिलसिला : सुजित विहानी
सिलीगुड़ी: लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई 28वर्षों से समाज में सेवा का अलख जगाते आ रहा है. जिस निःस्वार्थ सेवा के उद्देश्य से छह मार्च 1990 में 35 सदस्यों ने क्लब की नींव डाली थी वह सेवा 28वर्ष बाद भी अणव्रत जारी है. यह कहना है लायंस तराई के वर्तमान अध्यक्ष सुजीत विहानी का. उन्होंने […]
सिलीगुड़ी: लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई 28वर्षों से समाज में सेवा का अलख जगाते आ रहा है. जिस निःस्वार्थ सेवा के उद्देश्य से छह मार्च 1990 में 35 सदस्यों ने क्लब की नींव डाली थी वह सेवा 28वर्ष बाद भी अणव्रत जारी है. यह कहना है लायंस तराई के वर्तमान अध्यक्ष सुजीत विहानी का. उन्होंने प्रभात खबर के साथ विशेष भेंट वार्ता में क्लब के इतिहास की विस्तत जानकारी दी. साथ ही क्लब तब और आज की उपलब्धियों को भी गिनाया.
श्री विहानी ने बताया कि लायंस डिस्ट्रिक्ट-322एफ की मुख्य क्लब लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ने ही 35 सदस्यों वाली लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई को मार्च 1990 में समाज को समर्पित किया था. लायंस तराई के 35 चार्टर सदस्यों में से 20 वरिष्ठ सदस्य आज भी क्लब के साथ जुड़े हुए हैं और क्लब की हर गतिविधि में सक्रिय योगदान दे रहे हैं. साथ ही सेवा के 28वर्षों के अनुभव को क्लब के आज के युवा सदस्यों के साथ हमेशा साझा भी करते हैं. उनके मार्गदर्शन में आज 89 युवा कार्यकर्ता सेवा को अंजाम देते आ रहे हैं.
श्री विहानी ने बताया कि लायंस तराई के विभिन्न सेवा मूलक कार्यों में बड़े स्तर के ‘नौ रत्न’ प्रोजेक्टों के जरिये गरिबों की सेवा हो रही है. इनमें सबसे प्रमुख है दो टीकाकरण केंद्र सिलीगुड़ी गुरुद्वारा और श्री श्री केशव स्वामी गौड़ियामट का टीकाकरण केंद्र. श्री विहानी ने इन दोनों टीकाकरण केंद्रों को उत्तर बंगाल का पहला पूरी तरह वातानुकूलित और अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त केंद्र होने का दावा किया.
सिलीगुड़ी गुरुद्वारा टीकाकरण केंद्र: मासूम बच्चों को विभिन्न तरह की बीमारियों से बचाने के उद्देश्य से सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित गुरुद्वारा में टीकाकरण केंद्र की शुरुआत 12 जुलाई 1992 में की गयी. इस केंद्र के प्रत्येक वर्ष का आर्थिक सहयोग ओमकेश नेहा राधा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट से मुहैया होती है. प्रत्येक रविवार को लगनेवाले इस टीकाकरण केंद्र का कुशल संचालन क्लब के सदस्यों की देखरेख में हो रही है. इस केंद्र को चलाने में चैयरपर्सन उत्तम पोदार, कॉ-चैयरपर्सन सुरेश धनोटिवाला के अलावा अन्य सदस्यों में अजय गर्ग, धनपत जैन, ललित रुंगटा, मनिष अग्रवाल, मुकेश सिंघल, नरेश अग्रवाल, नरेश गोल्याण, नरेश सिंघल, नवीन झुनझुनवाला, पवन सिंघल, प्रमोद अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, रमेश माहेश्वरी, रीतेश गोयल, संजय गिदड़ा, शशक बंका, सुरेंद्र अग्रवाल, सुशील मित्तल, विनय नंगिया व विनोद मिंडा प्रत्येक सप्ताह सक्रिय भूमिका निभा कर विशेषज्ञ डॉक्टरों और उनके हेल्परों के सहयोग से सैकड़ों मासूमों की जान बचाने की कोशिश में लगे हैं.
श्री श्री केशव स्वामी गौड़ियामट का टीकाकरण केंद्र: सिलीगुड़ी गुरुद्वारा टीकाकरण केंद्र की सफलता के बाद लायंस तराई ने सिलीगुड़ी के बर्दमान रोड स्थित श्री श्री केशव स्वामी गौड़ियामट में सितंबर 1992 में टीकाकरण केंद्र को स्थापित किया. इस टीकाकरण केंद्र के प्रत्येक वर्ष का आर्थिक सहयोग समाजसेवी मनोज तमाखुवाला अपने पिता स्व. नारायण प्रसाद तमाखुवाला के स्मति में करते आ रहे हैं. इस टीकाकरण केंद्र की देखभाल क्लब के सदस्य सह केंद्र के चैयरपर्सन महेश कुमार, कॉ-चैयरपर्सन विकास बंसल, अलोक शाह, अनिल गोयल, अनिल गोयल (सागर), विजय अग्रवाल, विनोद जालान, विश्वनाथ दास, दिलीप कुमाल सराफ, गिरिश कुंडलिया, महेंद्र डागा, कमल सिंह कुण्डलिया, पवन जाजोदिया, राजेश अग्रवाल, राजीव जैन, राजकुमार अग्रवाल, संजीव सिंघानिया व शशि जैन भी विशेषज्ञ डॉक्टरों और उनके हेल्परों की टीम के साथ प्रत्येक सप्ताह करते आ रहे हैं.
लायंस तराई का सत्र 2017-18 का नया बोर्ड: लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई के सत्र 2017-18 के नये बोर्ड के अध्यक्ष सुजीत विहानी हैं. हाल ही में निवर्तमान अध्यक्ष राजीव जैन ने अपनी जिम्मेदारी श्री विहानी को सौंपी. श्री विहानी की नयी टीम के पहले उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, दूसरे उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल व तीसरे उपाध्यक्ष सजंय मित्रुका हैं. वहीं सचिव अजय धनौटिवाला, संयुक्त सचिव मनिष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, को-ऑर्डिनेटर मनिष अग्रवाल, मेंबरशिप व अटेंडेंस कमलेश गिलरा, टेमर संजय गिदड़ा व टैल ट्विस्टर की जिम्मेदारी सुरेश धनौटिया के जिम्मे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement