12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागडोगरा एयरपोर्ट: सड़क बन रही जमीन पर, असर आसमां पर

सिलीगुड़ी. सड़क बनाने का काम जमीन पर हो रहा हो और इसकी वजह से विमान सेवा प्रभावित हो जाये, यह सुनने में भले अटपटा लगे, लेकिन सच है. बागडोगरा एयरपोर्ट पर एशियन हाइवे के निर्माण की वजह से इसी प्रकार की परेशानी देखी जा रही है. यात्रियों को दो घंटे पहले ही एयरपोर्ट पहुंचना पड़ […]

सिलीगुड़ी. सड़क बनाने का काम जमीन पर हो रहा हो और इसकी वजह से विमान सेवा प्रभावित हो जाये, यह सुनने में भले अटपटा लगे, लेकिन सच है. बागडोगरा एयरपोर्ट पर एशियन हाइवे के निर्माण की वजह से इसी प्रकार की परेशानी देखी जा रही है. यात्रियों को दो घंटे पहले ही एयरपोर्ट पहुंचना पड़ रहा है. आम तौर पर लोग हवाई सफर समय बचाने के लिए करते हैं. ऐसे में यदि दो घंटे पहले किसी को एयरपोर्ट पहुंचने के लिए कहा जाये, तो स्वभाविक रूप से परेशानी होगी.
पिछले कुछ दिनों से बागडोगरा एयरपोर्ट से संचालित एयरलाइन कंपनियों द्वारा यात्रियों को एसएमएस एवं ई-मेल भेजे जा रहे हैं. जिसमें कहा जाता है कि बागडोगरा एयरपोर्ट पर बाधा की वजह से यात्री उड़ान के 120 मिनट पहले एयरपोर्ट पर पहुंच जायें. उसके बाद से ही यात्री परेशान हो रहे हैं. बागडोगरा एयरपोर्ट पूर्वोत्तर क्षेत्र का सबसे प्रमुख एयरपोर्ट है. यहां पर हर दिन बड़ी संख्या में यात्री यात्रा करते हैं. अधिकांश बड़ी एयरलाइनों ने इस एयरपोर्ट से अपनी सेवा शुरू कर दी है. करीब- करीब सभी महानगरों से बागडोगरा एयरपोर्ट का सीधा संपर्क हो गया है. कोलकाता, दिल्ली के अलावा बेंगलुरु, चेन्नई एवं मुंबई के लिए भी विमान सेवा उपलब्ध है. भूटान की एयरलाइन भी यहां से संचालित हो रही है. हर साल यहां से दस लाख से अधिक सफर कर रहे हैं.
जिस अनुपात में बागडोगरा एयरपोर्ट पर उड़ान एवं यात्रियों की संख्या बढ़ी, उस अनुपात में यहां की ढांचागत सुविधाएं नहीं बढ़ायी गयी है. सिलीगुड़ी के कुछ यात्रियों ने बताया कि दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने के निर्देश के कारण वे लोग काफी परेशान है. सिलीगुड़ी तथा बागडोगरा के बीच एशियन हाइवे के निर्माण की वजह से एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया ने विमानन कंपनियों को ट्रैफिक की स्थिति की जानकारी दी थी. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा एयर लाइन कंपनियों को बताया गया कि सड़क पर निर्माण कार्य चलने की वजह से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है. यह घटना कई महीने पहले की है. इस बीच एशियन हाइवे का निर्माण कार्य जारी तो है लेकिन ट्रैफिक की समस्या फिलहाल नहीं है.
सिलीगुड़ी तथा बागडोगरा के बीच संपर्क सड़क इनदिनों काफी अच्छा है. पिछले कई महीने से एसएमएस भेजने की परंपरा को एयरलाइन कंपनियों ने आज भी जारी रखा है. एयरलाइन कंपनियों को सड़क के ठीक होने की जानकारी शायद नहीं मिल पायी है. दूसरी तरफ, दिन के 12 बजे से दो बजे के बीच सात विमानों के डिपार्चर की वजह से ही परेशानी काफी बढ़ गयी है. इस वजह से भी यात्रियों को दो घंटे पहले आने के लिए कहा जाता है. यात्रियों का यह भी आरोप है कि चेक-इन काउंटर कम होने से घंटों तक लाइन में इंतजार करना पड़ता है.
क्या कहते हैं एयरपोर्ट डायरेक्टर
बागडोगरा एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश रंजन सहाय ने बताया कि काफी दिनों पहले एयरलाइन कंपनियों को एशियन हाइवे निर्माण की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होने की जानकारी दी गयी थी. यात्रियों को एयरपोर्ट ऑथोरिटी द्वारा कोई एसएमएस नहीं भेजा जाता है. विमान यात्रियों को परेशानी न हो, इसी वजह से एयरलाइन कंपनियां यात्रियों को दो घंटे पहले आने के लिए कह रही हैं. सामान्य तौर पर 45 मिनट पहले जिनका भी चेकिंग होता है, उन्हें बोर्डिंग पास जारी करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने माना कि 12 से दो बजे के बीच विमानों की संख्या अधिक होने से थोड़ी परेशानी बढ़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें