हांलाकि माना जा रहा है कि वह अपने घर में ही हैं.इसबीच उन्होंने एक वीडियो अपील जारी की है. उन्होंने पुलिस और राज्य सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया है और हर ओर से इसका विरोध करने की अपील उन्होंने पहाड़ वासियों से की है.उन्होंने आज की पुलिस कार्यवाइ को भी बर्बर बताया. श्री गुरूंग ने कहा कि पुलिस का अत्याचार लगातार बढ़ रहा है.
गोरखालैंड आंदोलन को पुलिस के बल पर कुचलने की कोशिश की जा रही है. ना केवल उनके घर अपितु आम गोरखा के घर पर भी पुलिस तालाशी के नाम पर तोड़फोड़ कर रही है. गोरखालैंड की मांग को लेकर नारी मोरचा ने शनिवार को गणतांत्रिक तरीके से रैली निकाली थी. पुलिस ने इस रैली पर फायरिंग की. जो लोग पुलिस फायरिंग में मारे गए हैं,वह शहीद हुए हैं. उनको वह सलाम करते हैं. श्री गुरूंग ने आगे कहा कि पुलिस की इस कार्यवाइ के खिलाफ सभी को एक होकर इसका मुंहतोड़ जवाब देना होगा.उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा गठित विभिन्न विकास बोर्ड के पदाधिकारियों को भी इस्तीफा देने के लिए कहा.