उन्होंने कहा कि आगामी 1 जुलाई से मुख्यमंत्री के सम्मान में साधारण जल कर हटा लिया जायेगा. लेकिन वाणिज्यिक जल कर चालू रहेगा. उन्होंने कहा कि पिछले बोर्ड ने जल कर हटाने की बात कही थी, लेकिन इसके लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि नगरपालिका के पास पैसों का अभाव है. 12 करोड़ के संपत्ति कर में से अभी तक मात्र 3.5 करोड़ की ही वसूली हुई है. इसे देखते हुए संपत्ति कर की वसूली को तेज किया जायेगा.
Advertisement
ईद से पहले नगरपालिका कर्मियों को बोनस
मालदा. ईद से पूर्व इंगलिशबाजार नगरपालिका ने अने कर्मचारियों को 1200 रुपये बोनस देने का एलान किया है. शनिवार दोपहर को प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर नगरपालिका के चेयरमैन निहार घोष ने यह जानकारी दी. इंगलिशबाजार में अभी कैजुअल कर्मचारियों की संख्या 1300 है. इसमें मुसलिम कर्मचारी भी है. सामने ईद को देखते हुए बोनस देने का […]
मालदा. ईद से पूर्व इंगलिशबाजार नगरपालिका ने अने कर्मचारियों को 1200 रुपये बोनस देने का एलान किया है. शनिवार दोपहर को प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर नगरपालिका के चेयरमैन निहार घोष ने यह जानकारी दी. इंगलिशबाजार में अभी कैजुअल कर्मचारियों की संख्या 1300 है. इसमें मुसलिम कर्मचारी भी है. सामने ईद को देखते हुए बोनस देने का फैसला किया गया है. अभी तक 1000 रुपये बोनस दिया जाता था. इसमें 200 रुपये की वृद्धि की गयी है.
प्रेस कांफ्रेंस में चेयरमैन निहार घोष और वाइस चेयरमैन बाबला सरकार ने नगरपालिका की कई अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जलसंकट को देखते हुए शरह में जलापूर्ति का समय आधा घंटा बढ़ाया जायेगा. नगरपालिका इलाके में 15 नये पंप लगाये जायेंगे. शहर का जलसंकट दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक करोड़ 65 लाख रुपये नगरपालिका को आवंटित किये हैं. इस पैसे से 12 पंप लगाये जायेंगे. बाकी के तीन पंप के लिए नगरपालिका अपने कोष से पैसा देगा.
उन्होंने कहा कि आगामी 1 जुलाई से मुख्यमंत्री के सम्मान में साधारण जल कर हटा लिया जायेगा. लेकिन वाणिज्यिक जल कर चालू रहेगा. उन्होंने कहा कि पिछले बोर्ड ने जल कर हटाने की बात कही थी, लेकिन इसके लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि नगरपालिका के पास पैसों का अभाव है. 12 करोड़ के संपत्ति कर में से अभी तक मात्र 3.5 करोड़ की ही वसूली हुई है. इसे देखते हुए संपत्ति कर की वसूली को तेज किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement