29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानूनी सहायता देने संदेशखाली पहुंचीं प्रियंका

महिला समर्थकों की गिरफ्तारी की घटना के बाद बुधवार को उन्हें कानूनी सहायता देने के लिए भाजपा नेता प्रियंका टिबड़ेवाल संदेशखाली पहुंचीं

पुलिस को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

बशीरहाट. उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में फिर से शुरू हुए हंगामे के बीच भाजपा की कई महिला समर्थकों की गिरफ्तारी की घटना के बाद बुधवार को उन्हें कानूनी सहायता देने के लिए भाजपा नेता प्रियंका टिबड़ेवाल संदेशखाली पहुंचीं. वह पुलिस थाने में भी गयी और अधिकारियों से बात की. उन्होंने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. मीडिया से रूबरू होते समय भाजपा नेता व हाइकोर्ट की अधिवक्ता प्रियंका टिबड़ेवाल ने बताया कि लोगों को न्याय मिले, इसलिए यहां आयी हैं. उन्होंने कहा कि तृणमूल के लोग राजनीतिक माहौल बनाकर खुद को स्वच्छ साबित करने के लिए आंदोलनकारी महिलाओं को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस फर्जी मामले बना कर इन महिलाओं को गिरफ्तार कर रही है.

मम्पी दास को गिरफ्तार किया गया. इसे लेकर पुलिस को गुरुवार को जवाब देना होगा, पीड़ितों के मामले की जांच का जिम्मा जब सीबीआइ को दिया गया है, तो फिर पुलिस ने उस मामले में कैसे केस दर्ज कर गिरफ्तार किया. पुलिस ने ओवर एक्शन काम क्यों किया. पुलिस रात दो बजे जाकर लोगों को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि डीएम को जब संदेशखाली में सभी जगहों पर सीसीटीवी लगाने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने क्यों नहीं लगाया. गुरुवार को वह इस मामले को लेकर कोर्ट जायेंगी.

इधर, बुधवार को गिरफ्तार भाजपा की नेता गीता बर के घर बशीरहाट से भाजपा की प्रत्याशी रेखा पात्रा पहुंची और साथ ही उन्होंने वहां प्रदर्शन कारियों से भी मिली. मंगलवार को भी रात भर महिलाओं ने पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ रात में डंडे लेकर पहरेदारी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें