24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा की बकाया राशि देने में देरी के लिए जान-बूझकर गलत सूचना फैलायी जा रही : ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने गलत सूचना फैलाने को केंद्र सरकार के लिए ‘शर्मनाक’ बताया. केंद्र सरकार ने पहले कहा था कि निर्देशों का पालन न करने के कारण ग्रामीण रोजगार योजना के लिए धन बंगाल को जारी नहीं किया गया था.

West Bengal|Mamata Banerjee News|पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (दो नवंबर) को आरोप लगाया कि राज्य को मनरेगा की बकाया रकम देने में देरी करने के लिए जानबूझकर गलत सूचना फैलायी जा रही है. उनका यह आरोप ऐसे वक्त आया है जब एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि वह केंद्र के बंगाल की बकाया राशि चुकाने की लिए तय की गयी समय-सीमा एक पखवाड़े के लिए बढ़ाकर 16 नवंबर कर रही हैं. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के आंदोलन के बावजूद केंद्र सरकार ने कोई रकम जारी नहीं की और आरोप लगाया कि लोगों को भ्रमित करने के लिए गलत सूचना फैलायी जा रही है. ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मुझे मनरेगा में केंद्रीय धनराशि जारी करने के संबंध में जान-बूझकर दुष्प्रचार अभियान का पता चला है. हमारे जोरदार आंदोलनों और विस्तृत तथ्यात्मक रिकॉर्ड और खाते प्रस्तुत करने के बावजूद, केंद्र अपने पैर खींच रहा है और उसने कोई भी रुकी हुई रकम जारी नहीं की है.’

गलत सूचना फैलाने को बताया शर्मनाक

ममता बनर्जी ने गलत सूचना फैलाने को केंद्र सरकार के लिए ‘शर्मनाक’ बताया. केंद्र सरकार ने पहले कहा था कि निर्देशों का पालन न करने के कारण ग्रामीण रोजगार योजना के लिए धन बंगाल को जारी नहीं किया गया था. उन्होंने कहा, ‘लोगों को बेवकूफ बनाने, भ्रम फैलाने और राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए गलत सूचना फैलायी जा रही है. हमें अपने उचित हिस्से की जरूरत है, हम इसके हकदार हैं. यहां-वहां गलत सूचनाएं लीक करने के बावजूद हमें अनुचित तरीके से वंचित किया जा रहा है. शर्म करो!!’

Also Read: बंगाल दौरे पर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, कहा-PM आवास योजना,मनरेगा के केंद्रीय फंड में राज्य सरकार कर रही हेराफेरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें