राजद प्रमुख लालू यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज यानी कि गुरुवार को कोलकाता पहुंच गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालू यादव का बंगाल आना काफी अहम माना जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार लालू यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही वह मुख्यमंत्री के पारिवारिका समाराेह में भी शामिल हो सकते है. कोलकाता एयरपोर्ट पर लालू और तेजस्वी यादव के पहुंचने के साथ ही लोंगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया.
भाजपा पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का कटाक्ष
पटना से कोलकाता के लिये रवाना होने के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले यादवों को अलग कर रहे हैं, इसमें किसी को कोई इंटरेस्ट नहीं है, देश में लोकतंत्र है, उससे ही काम करना चाहिए. भाजपा जो कर रही है उससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी कुछ भी कर सकता है, भाजपा भी यादवों को बांटने की कोशिश में जुटी है.
लालू यादव और ममता बनर्जी के बीच है अच्छे रिश्ते
गौरतलब है कि लालू यादव और ममता बनर्जी के बीच अच्छा रिश्ता है. इस साल देशभर के विपक्षी दलों की जब पटना में पहली बैठक हुई थी, तब ममता बनर्जी भी उसमें शामिल हुई थीं. पटना पहुंचते ही ममता सबसे पहले लालू यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंची थीं, हाल ही में जब लालू से पूछा गया कि क्या वे ममता बनर्जी के यहां पारिवारिक समारोह में शामिल होने कोलकाता जाएंगे, तो उन्होंने अपनी सहमति दी थी. लालू ने कहा था कि निमंत्रण मिलने पर वे जरूर जाएंगे और आज लालू यादव कोलकाता पहुंचे है.