14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेडआरयूसीसी : यात्री सुविधाओं पर हुई चर्चा

मंगलवार को पूर्व रेलवे ने 128वीं क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) की बैठक आयोजित की गयी.

बैठक में हावड़ा से बर्दवान स्टेशन तक एसी लोकल चलाने पर हुई चर्चा

संवाददाता, कोलकाता.

मंगलवार को पूर्व रेलवे ने 128वीं क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) की बैठक आयोजित की गयी. महानगर में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर ने की. बैठक में 21 सदस्य उपस्थित थे, जिनमें सांसद खलीलुर रहमान, बिहार विधानसभा के विधायक ललन कुमार, सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर, सांसद गिरिधारी यादव, सांसद अन्नपूर्णा देवी, सांसद एवं केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान के साथ पश्चिम बंगाल, बिहार एवं झारखंड सहित विभिन्न स्थानों के विभिन्न रेल मंडलों के जेडआरयूसीसी सदस्य भी उपस्थित थे. पूर्व रेलवे के उप महाप्रबंधक (सामान्य) वेद प्रकाश ने जोन की विभिन्न उपलब्धियों और यात्री-केंद्रित पहलों पर एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया. बैठक में सांसदों और विधायकों तथा जेडआरयूसीसी के अन्य सदस्यों ने पूर्व रेलवे के अधिकारियों के समक्ष अपनी विभिन्न मांगें और सुझाव रखे.

बैठक में प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक डॉ उदय शंकर झा, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक सौमित्र विश्वास, प्रमुख मुख्य अभियंता विक्रम गुप्ता, प्रमुख मुख्य विद्युत अभियंता देवेंद्र कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पीके शर्मा, अभियंता भुवनेश कुमार अग्रवाल, अमिय नंदन सिन्हा व अन्य उपस्थित थे. बैठक का समापन पूर्व रेलवे के उप महाप्रबंधक (सामान्य) वेद प्रकाश द्वारा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel