कोलकाता. भारतीय प्राणी सर्वेक्षण ने पश्चिम बंगाल में कोलेम्बोला की दो नयी प्रजातियों की खोज की है, जो मिट्टी में रहने वाले सूक्ष्म-आर्थ्रोपोडा हैं. नयी पहचानी गयीं प्रजातियों के नाम सलीना ऑरंटियामाकुलता और सलीना स्यूडोमोंटाना रखा गया है. यह खोज डॉ गुरुपद मंडल के नेतृत्व में भारतीय प्राणी सर्वेक्षण के एप्टेरिगोटा अनुभाग की एक शोध टीम द्वारा की गयी, जिसमें पृथा मंडल और डॉ सुरजीत कर का योगदान रहा. सर्वेक्षण की निदेशक डॉ धृति बनर्जी ने टीम के प्रयासों की प्रशंसा की और कोलेम्बोला के पारिस्थितिक महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि कोलेम्बोला मृदा स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. ये ऊपरी मृदा संरचना, पोषक चक्रण और कार्बनिक पदार्थों के अपघटन में योगदान करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

