24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वामीजी के जीवन से सीखें युव : राज्यपाल

राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने कहा कि देश के युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है.

राज्यपाल ने कहाः युवाओं को मिलेगा गवर्नर एक्सीलेंस अवार्ड कोलकाता. नेशनल लाइब्रेरी और अखिल भारतीय प्रबुद्ध मंच प्रज्ञा प्रवाह की पश्चिम बंगाल इकाई लोकप्रज्ञा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को ‘स्वामीजी-नेताजी और आज के युवाओं के लिए उनकी प्रासंगिकता’ विषय पर युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने कहा कि देश के युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. युवा उच्च विचारों की शिक्षा के साथ कम्युनिटी सर्विस और लीडरशिप की क्वालिटी अपने अंदर विकसित करें. स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलकर बहुत आगे जा सकते हैं. मौके पर राज्यपाल की ओर से ‘गवर्नर एक्सीलेंस अवार्ड’ की घोषणा की गयी. यह पुरस्कार पांच युवाओं को दिया जायेगा, जिनका चयन नेशनल लाइब्रेरी के महानिदेशक अजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी. राज्यपाल ने कहा कि यह पुरस्कार शैक्षणिक उत्कृष्टता, नेतृत्व, सामुदायिक सेवा, नवाचार और युवा सशक्तीकरण की सच्ची भावना को मान्यता देगा. बतौर पुरस्कार 10 हजार नकदी, एक प्रशस्ति पत्र और एक ट्रॉफी दिये जायेंगे. राष्ट्रवाद को समर्पित इस कार्यक्रम में रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विश्वविद्यालय बेलूड़ मठ के रजिस्ट्रार स्वामी क्लेशानंद, प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय युवा प्रमुख इशान जोशी, जादवपुर विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर सोमनाथ भट्टाचार्य, विवेकानंद विश्वविद्यालय के साइंस विभाग के डीन डॉ सोम शुभ्र गुप्ता, बिधानचंद्र कृषि विश्वविद्यालय के एचओडी प्रोफेसर दिलीप कुमार मिश्रा मौजूद रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में लोक प्रज्ञा के राज्य शोध प्रमुख डॉक्टर इंद्रजीत सरकार, राज्य संपर्क प्रमुख डॉक्टर आशीष मंडल आदि की सक्रिय भूमिका रही. कार्यक्रम में 270 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. करीब 250 अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाएं, प्रोफेसर और अन्य प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel