संवाददाता, भाटपाड़ा
भाटपाड़ा नगरपालिका के आठ नंबर वार्ड के पांच नंबर साइडिंग इलाके में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना से इलाके में हड़कंप है. खबर लिखे जाने तक घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है. जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम मोहम्मद हामिद (26) बताया गया है. सोमवार दोपहर ही ईद के दिन किसी बात को लेकर मोहम्मद हामिद का उसके ही एक दूर के रिश्तेदार मोहम्मद भीमा से विवाद हो गया. दोनों में जमकर मारपीट भी हुई. आरोप है कि भीमा ने हामिद को पीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. वह अचेत होकर गिर गया. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से हामिद को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत करार दिया गया.
इधर, भाजपा नेता प्रियांगु पांडेय ने आरोप लगाया है कि पुलिस प्रशासन सक्रिय नहीं है. अब लोगों में कोई डर नहीं रह गया है. पुलिस की निष्क्रियता के कारण ही भाटपाड़ा के लोग हताश हैं.
वहीं, भाटपाड़ा नगरपालिका के वाइस चेयरमैन देव ज्योति घोष ने कहा है कि यह पारिवारिक विवाद में घटना हुई है. इसमें कोई राजनीति नहीं है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है