24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोऑपरेटिव वित्तीय घोटाले में महिला गिरफ्तार

नकुंडा कृषि विकास कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में करोड़ों रुपये के वित्तीय घोटाले के सिलसिले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.

हुगली. नकुंडा कृषि विकास कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में करोड़ों रुपये के वित्तीय घोटाले के सिलसिले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार की गई महिला का नाम सोमा पाल है, जो गोघाट के नकुंडा इलाके की निवासी है. वह उक्त सहकारिता समिति में अस्थायी कर्मचारी के रूप में कार्यरत थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोघाट-1 नंबर पंचायत समिति के अंतर्गत नकुंडा ग्राम पंचायत की इस सहकारी समिति में कई वर्ष पहले करीब डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय अनियमितता सामने आयी थी. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने हाल ही में लक्ष्मण मालिक नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जो फिलहाल पुलिस हिरासत में है. मंगलवार को गोघाट थाने की पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए घाटाल इलाके से सोमा पाल को गिरफ्तार किया और उसे आरामबाग महकमा अदालत में पेश किया. इस गिरफ्तारी के बाद पूरे नकुंडा इलाके में फिर से हलचल मच गयी है.

स्थानीय लोगों में इसको लेकर चर्चा और असंतोष का माहौल है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel