कोलकाता. पार्क स्ट्रीट के एक रेस्तरां में ग्राहकों के बैग से रुपये, मोबाइल और लैपटॉप चुराने के आरोप में पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस ने कैनबिस ब्राउन नामक एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि पार्क स्ट्रीट और शेक्सपीयर सरणी इलाके के विभिन्न जाने-माने रेस्तरां और कॉफी शॉप से ग्राहकों के पर्स, लैपटॉप और मोबाइल फोन चोरी हो रहे थे. लगभग हर मामले में यह देखा जा रहा था कि कोई ग्राहक काउंटर या शौचालय गया है या मानसिक रूप से बीमार है और अपने साथी से बात कर रहा है, उसी समय कुछ सेकंड या मिनटों में कीमती सामान गायब हो जा रहे थे. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि लगभग 30 साल की एक महिला अपने टेबल से उठती है और कीमती सामान कर देती है. हाल ही में पार्क स्ट्रीट में एक कॉफी शॉप से एक ग्राहक का मोबाइल फोन और लैपटॉप चोरी हो गया था. इसकी जांच के बाद पुलिस ने न्यू मार्केट इलाके से महिला को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

