कोलकाता.
वित्त राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य राज्य आवास व अवसंरचना विकास निगम (हिडको) की नयी चेयरमैन होंगी. नबान्न सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार सुबह उत्तर बंगाल रवाना होने से ठीक पहले यह निर्णय लिया था. चंद्रिमा भट्टाचार्य पहले से ही वित्त विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य, पर्यावरण, शरणार्थी पुनर्वास, भूमि व भूमि सुधार, योजना व सांख्यिकी विभाग की जिम्मेदारियां संभाल रही हैं. वह तृणमूल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष, विधि प्रकोष्ठ की नेता, आंगनबाड़ी-सहायिका और आशा कार्यकर्ता संगठन की प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. चंद्रिमा गुरुवार को हिडको कार्यालय जाकर औपचारिक रूप से चेयरमैन का कार्यभार संभालेंगी. उस दिन वह अधिकारियों और इंजीनियरों के साथ अपनी पहली बैठक करेंगी और मुख्यमंत्री द्वारा घोषित विभिन्न परियोजनाओं खासकर न्यूटाउन में जगन्नाथ धाम की तर्ज पर दुर्गांगन बनाने जैसी पहलों का क्रियान्वयन शुरू करेंगी. इस बारे में चंद्रिमा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन पर जो विश्वास दिखाया है, उसके लिए वह उनकी आभारी हैं. वह इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभायेंगी. इससे पहले हिडको के चेयरमैन मंत्री फिरहाद हकीम थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

