9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जारी हुई शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की प्रारंभिक मॉडल उत्तर कुंजी

पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) ने कक्षा नौवीं-दसवीं के शिक्षक पदों के लिए सात सितंबर को आयोजित नियुक्ति परीक्षा की प्रारंभिक मॉडल उत्तर कुंजी मंगलवार रात को जारी कर दी.

कोलकाता.

पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) ने कक्षा नौवीं-दसवीं के शिक्षक पदों के लिए सात सितंबर को आयोजित नियुक्ति परीक्षा की प्रारंभिक मॉडल उत्तर कुंजी मंगलवार रात को जारी कर दी.

आयोग के अध्यक्ष सिद्धार्थ मजूमदार ने बताया कि परीक्षार्थी मॉडल उत्तरों पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं, जिन्हें विशेषज्ञों द्वारा जांचा जायेगा. उन्होंने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दुर्गापूजा की छुट्टियों के बाद किया जायेगा. आयोग ने अपने नोटिस में कहा : सभी संबंधित लोगों को सूचित किया जाता है कि सात सितंबर को आयोजित परीक्षा के 11 विषयों की प्रारंभिक मॉडल उत्तर कुंजी अब परीक्षार्थियों के अवलोकन के लिए जारी की जा रही है.

नोटिस के अनुसार कक्षा 11वीं-12वीं शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की मॉडल उत्तर कुंजी 20 सितंबर को जारी की जायेगी. इन कक्षाओं के लिए परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित की गयी थी. आयोग ने कहा : परीक्षार्थी 20 से 25 सितंबर के बीच प्रति प्रश्न 100 रुपये का शुल्क देकर सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं. यदि सुझाव सही पाये जाते हैं, तो शुल्क वापस कर दिया जायेगा. मजूमदार ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार आयोग 31 दिसंबर तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर लेगा. उन्होंने बताया कि कक्षा नौवीं-दसवीं के शिक्षक पदों के लिए आयोजित परीक्षा में 2.91 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel